गयाः जिला के राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष मो. मुर्शीद आलम उर्फ नेजाम भाई के निजी वाहन को बीती रात लगभग 2-2.30 के बीच दो नकाबपोश ने आग लगा दिया. घटना में गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी. सूचना के बाद विष्णुपद थाना की पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया.
गयाः RJD जिलाध्यक्ष की गाड़ी को अपराधियों ने लगाई आग, CCTV में कैद हुई वारदात
गया में राजद जिलाध्यक्ष की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं राजद जिलाध्यक्ष ने अपराधी को जल्द पकड़ने की मांग की है.
अपराधियों राजद जिलाध्यक्ष के गाड़ी को किया आग के हवाले
दरअसल राजद जिलाध्यक्ष के विष्णुपद थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित निजी आवास पर अपराधियों ने उनकी निजी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. इस संबंध में राजद जिलाध्यक्ष नेजाम भाई ने बताया कि दो वाहन घर के मुख्य के दरवाजा के अंदर और एक गाड़ी घर के बाहर सड़क के किनारे लगा हुई थी. रात्रि में दो से तीन के बीच दो अपराधियों ने मेरे गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. जिसमें दो नकाबपोश दिख रहे हैं.
राजद जिलाध्यक्ष ने की सुरक्षा की मांग
नेजाम भाई ने बताया कि यह घटना राजनीतिक साजिश के तहत हुई है. चुनाव को लेकर मैं लगातार क्षेत्र में घूमता रहता हूं. मुझे रोकने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है. मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि अपराधी को जल्द पकड़े और मुझे सुरक्षा दे.
गौरतलब है कि राजद जिलाध्यक्ष ने कई वर्ष पूर्व बिहार के डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. उस वक्त थाना और डीएसपी ने भी पत्र लिखकर सुरक्षा देने की बात कही थी.