गया:बिहार के गया (Crime In Gaya) में अपराधियों के हौसले इन दिनों बुलंद हैं. अपराधी बेखौफ होकर लूट और रंगदारी की डिमांड कर रहे हैं. मांग पूरा नहीं होने पर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के गया जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप और दो वाहनों को फूंक ((Criminals Set Fire to Petrol Pump in Gaya)) दिया. पुलिस के मुताबिक, रंगदारी नहीं दिए जाने के कारण घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.
ये भी पढे़ं-सारण: अमनौर में असामाजिक तत्वों ने दालान में लगाई आग, लाखों का सामान राख
गया में दबंगों ने फूंका पेट्रोल पंप : पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की देर रात को तरवन मोड़ के पास अनन्या पेट्रोल पंप पर दो बाइक पर सवार होकर चार लोग पहुंचे. इसके बाद बदमाशों ने कट्टा दिखाते हुए पंपकर्मी को बाइक की टंकी फुल करने के लिए कहा. बदमाशों के पास कट्टा देखकर पंपकर्मी ने बाइक की टंकी फुल कर दी. जब कर्मचारियों ने पैसे की मांग की तो आरोपी भड़क गए और उनके साथ मारपीट की. जिसके बाद चारों बदमाश बिना पैसा दिए पंप से चले गए. यह घटना बुधवार रात 9 बजे की है.
कट्टा दिखाकर पेट्रोल भरवाया, मांगी रंगदारी :इतना ही नहीं, बताया जाता है कि उल्टा उन्होंने पेट्रोल का भुगतान करने के बजाय उनसे रंगदारी की मांग की. इसके बाद रात 11 बजे दोबारा बदमाश फिर पहुंचे और हंगामा करने लगे. इसके बाद बदमाशों ने पास खड़ी एक स्कूली बस और एक बाइक को भी फूंक दिया. साथ ही, चार वेंडिंग नोजल भी जल गए. घटना करने के बाद अपराधी आराम से मौके से फरार हो गए. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को भी दी गई. सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बांके बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.