गया(टिकारी):जिले में अपराध धमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ बदमाश आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस इन पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. ताजा मामले में टिकारी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
गयाः सुबह से लापता व्यक्ति का शव बरामद, बदमाशों ने चाकू से गोधकर ली जान - tikari news
टिकारी थाना क्षेत्र के महमन्ना गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की चाकू से गोधकर हत्या कर दी गई. वह सुबह शौच के लिए घर से निकला था. शाम करीब 4 बजे गांव के बधार पर उसका शव बरामद हुआ.
दरअसल थाना क्षेत्र के महमन्ना गांव निवासी बाबू चंद यादव शनिवार सुबह घर से शौच के लिए निकलने थे. जिसके बाद लौटकर घर नहीं आए. दोपहर तक वह घर नहीं आए तो परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगी. जिसके बाद उनकी खोजबीन शुरू ही गई. लेकिन कुछ पता नहीं चला.
जांच में जुटी पुलिस
शाम करीब 4 बजे लोगों ने गांव के बधार पर उनका शव देखा. शव को देखकर लग रहा था कि चाकू से गोधकर हत्या की गई. इसकी सूचना घर वालों के साथ पुलिस को भी दी गई. थानाध्यक्ष रामलखन पंडित दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. रामलखन पंडित ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.