गयाः जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां अज्ञात हथियार बंद अपराधियों ने थाना प्रभारी बनकर दो ट्रकों को लूट लिया है. मामला इमामगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ के पास की है. वहीं, इसकी सूचना मिलने पर एसएसपी घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए.
गया में फर्जी थाना प्रभारी बनकर लूटे 2 ट्रक, चालक और खलासी को जंगल में छोड़ा
पीड़ित चालक अनिल कुमार ने बताया वह इमामगंज में धान लोड करने के लिए गया. यहां रात के समय अपराधियों ने अपने आप को थाना प्रभारी बताकर ट्रक का दरवाजा खोलने को बोला. गेट खोलन पर सूमो से आए पांच लोगों ने हम लोगों को बंधक बनाकर जंगल में छोड़ दिया.
थाना प्रभारी बताकर लूटे 2 ट्रक
ड्राइवर को कब्जे में लेकर लूट
खुसरों जिले के रहना वाले विनोद सिंह का ट्रक देर रात इमामगंज डुमरिया मोड़ के पास एक व्यापारी के यहां धान लोड करने के लिए आया हुआ था. इसी क्रम में कुछ हथियारबंद अज्ञात लोगों ने ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर दोनो ट्रक की लूट का घटना को अंजाम दिया. वहीं, ड्राइवर खलासी को झारखंड के मनातु जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.
पीड़ित चालक अनिल कुमार ने बताया की वह इमामगंज में धान लोड करने के लिए आया था. यहां रात के समय अपने आप को थाना प्रभारी बताकर ट्रक का दरवाजा खोलने को बोला. गेट खोलन पर सूमो से आए पांच लोगों ने हम लोगों बंधक बनाकर जंगल में छोड़ दिया. उसने बताया की वहां से 2 किलोमीटर चलने के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस को सूचना दी.
छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, अपराधियों के कारनामे सुनकर एसएसपी राजीव मिश्रा ने ट्रक चालकों और खलासियों से पूछताछ की. इसके बाद चालकों को लेकर घटना स्थल पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.