गया: शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी मोहल्ले में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर एक व्यक्ति से 2 लाख रुपये लूट लिया.
गया: हथियार के बल पर बाइक सवार अपराधियों ने 2 लाख रुपये लूटे - गया
मोहसिन आलम अपनी बहन की शादी के लिए शॉपिंग करने बाजार जा रहे था. इसी क्रम में दुर्गाबाड़ी मोहल्ले में बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर दिनदहाड़े दो लाख रुपये लूट लिया और फरार हो गए.
पिस्टल दिखाकर दिनदहाड़े लूट
मिली जानकारी के अनुसार मोहसिन आलम अपनी बहन की शादी के लिए शॉपिंग करने बाजार जा रहे थे. इसी क्रम में दुर्गाबाड़ी मोहल्ला में बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर दिनदहाड़े दो लाख रुपया लूट लिया और फरार हो गए.
'सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज'
पीड़ित युवक ने बताया कि मानपुर बाजार के एसबीआई ब्रांच से 2 लाख रुपये की निकासी करके अपनी बहन की शादी के लिए शॉपिंग करने बाजार जा रहा था. इसी बीच अपराधियों की ओर से घटना को अंजाम दिया गया. बता दें कि घटना देर शाम की है. वहीं, पीड़ित ने मामले में सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज करा दिया है. पुलिस के अनुसार आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है. पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.