बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: अपराधियों ने चाकू गोदकर की दिव्यांग वृद्ध की हत्या, पत्नी घायल - गया

जिला के बाराचट्टी थानाक्षेत्र के अदलपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से दिव्यांग वृद्ध की निर्मम हत्या कर दी.

gaya
गया

By

Published : Oct 9, 2020, 10:39 PM IST

गया:जिला के बाराचट्टी थानाक्षेत्र के अदलपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से दिव्यांग वृद्ध की निर्मम हत्या कर दी. वहीं वृद्ध की पत्नी को भी चाकू गोद घायल कर दिया. बाराचट्टी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच प्रत्येक दृष्टिकोण से कर रही है. शव को कब्जे में ले लिया गया है.

बाराचट्टी के अदलपुर गांव निवासी 75 वर्षीय घनश्याम महतो और उनकी पत्नी को हत्यारों ने चाकू से गोद दिया. मौके पर ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया. वहीं उनकी पत्नी को घायल अवस्था में पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

घटना के पीछे जमीनी विवाद की आशंका
अपराध के पीछे मृतक के सौतले बेटे के साथ लंबे अरसे से चल रहे जमीनी विवाद होने की आशंका जताई जा रही है. घनश्याम महतो की घायल पत्नी ने पुलिस को अपराधियों के नामों की जानकारी दी है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details