बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ग्राहक और वरीय पदाधिकारी बनकर बैंक में आये अपराधी, सोना और नकदी लूटे, एसएसपी ने कहा मामला संदेहास्पद है - Ashirwad Microfinance Gold Loan Bank

गया में माइक्रोफाइनेंस गोल्ड लोन बैंक से चार अपराधियों ने हथियार के दम पर सोना और नकदी की लूट की घटना का अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बैंक
बैंक

By

Published : Aug 4, 2021, 2:36 AM IST

गया:जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस गोल्ड लोन बैंक (Ashirwad Microfinance Gold Loan Bank ) से चार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक किलो 900 ग्राम सोना और तीन लाख 30 हजार की लूटकी घटना को अंजाम दिया है. लूट (Robbery) की घटना की जानकारी होने पर वजीरगंज से लेकर गया मुख्यालय तक खलबली मच गयी. एसएसपी और सिटी एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस की टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया. इस घटना को पुलिस संदेहास्पद बता रही है.

ये भी पढ़ें- ये बिहार है! कनपट्टी पर सटाया पिस्टल और लूट लिये 10 लाख

जानकारी के अनुसार आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस गोल्ड लोन बैंक में दो लोग ग्राहक बनकर बैक में आये. बैंक में आने के बाद दोनों को एक बैंक कर्मी अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उसी दौरान दो अन्य लोग बैंक का वरीय पदाधिकारी बनकर बैंक में आये. काउंटर के पास पहुंचकर युवकों ने रिवाल्वर निकालकर बैंक कर्मियों को जान से मारने का भय दिखाकर बंधक बना लिया और चाभी लेकर लॉकर खोलकर एक किलो 900 ग्राम सोना और तीन लाख तीस हजार की लूट कर बैंक के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर फरार हो गये.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हथियार के बल पर फल व्यवसायी से 5 लाख 75 हजार रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस गोल्ड लोन बैंक कर्मी से पूछताछ में पांच लाख रुपये नगद और जेवरात गायब होने की जानकारी दी गई है. जेवरात का वजन बैंक कर्मी नहीं बता रहे हैं. इसलिए मामला अभी तक संदेहास्पद लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details