गया (इमामगंज): बिहार में अपराधियों को अब पुलिस की खौफ नहीं है. 'सुशासन' में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. खुलेआम अपने मंसूबे को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ मलती रह जाती है. ताजा मामाल डुमरिया प्रखंड अंतर्गत सिमरी गांव की है. जहां शनिवार की देर रात सिमरी गांव निवासी राजेश पासवान से हथियारबंद चार की संख्या में अपराधियों ने 3 लाख रुपये और उसके साथ ही एक हथियार की भी डिमांड की. रंगदारी नहीं देने पर उन्होंने हत्या की भी धमकी दी है.
यह भी पढ़ें -व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के आरोप में तीन गिरफ्तार
वहीं, इस दौरान अपराधियों ने डिमांड नहीं पूरा करने पर जान से मारने की धमकी दी है. इस घटना से आहत पीड़ित राजेश पासवान डुमरिया थाने में रविवार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस संबंध में पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि जब शनिवार की रात में जब वह सोए हुए थे, तभी चार की संख्या में आए और बोले कि एक रिवल्वर और तीन लाख रुपये लेवी चाहिए. इस दौरान सभी अपराधियों ने घर के अन्य सदस्यों को कमरे में बंद कर दिया था.