गया:गया पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप नें दो अपराधी को गिरफ्तार (2 criminals arrested with weapons) कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पटना के कादिरगंज थाना के डेमा तरवां निवासी चंदन कुमार और गया जिले के बुनियादगंज थाना के मानपुर हरिजन धर्मशाला निवासी जसमेंद्र कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में लुटेरा गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने लोडेड आर्म्स के साथ किया गिरफ्तार
रंगदारी मांगने के आरोप में हुई गिरफ्तारी:एसएसपी मनीष कुमार (SSP Manish Kumar) के मुताबिक दोनों अपराधियों के द्वारा मानपुर प्रखंड के ही एक व्यक्ति से रंगदारी की मांग की गई थी. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया था. पीड़ित के आवेदन पर बुनियादगंज थाना में कांड संख्या 320/22 दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया था.