गया: जिले में बेलगाम अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. गया शहर के एक बिल्डर से अपराधी ने हथियार का भय दिखाकर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है. अपराधी ने रंगदारी की रकम नहीं देने पर अगवा करने और काम रोक देने की धमकी दी है. इस संबंध में पीड़ित बिल्डर विकास कुमार ने चाकंद ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
गया: अपराधी ने हथियार का भय दिखाकर बिल्डर से 10 लाख रुपये की मांगी रंगदारी - सुरक्षा की गुहार
गया के चाकन्द थाना क्षेत्र के गया-पटना मुख्य सड़क पर रसलपुर गांव के पास कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से कराए जा रहे अपार्टमेंट निर्माण कार्य को लेकर एक अपराधी ने कंपनी के मालिक से 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की है. रंगदारी ना मिले पर अगवा करने की धमकी दी है. वहीं पीड़ित व्यवसाई ने थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
अगवा करने की धमकी
इस संबंध में विकास कुमार ने बताया कि जिले के चाकन्द थाना क्षेत्र के गया-पटना मुख्य मार्ग पर रसलपुर गांव के पास उनकी कंपनी की ओर से अपार्टमेंट का निर्माण किया जा रहा है. इस क्रम में रसलपुर गांव निवासी शिव कुमार सिंह नामक व्यक्ति की ओर से बार-बार उनसे रंगदारी की मांग की जाती है. रंगदारी नहीं देने पर काम बंद करने और अगवा करने की धमकी दी जाती है.
कार्रवाई की मांग
विकास कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह भी शिव कुमार सिंह उनके साइट पर पहुंच गया और रिवाल्वर लहराकर काम कर रहे मजदूरों को डराया-धमकाया. इस दौरान वो 10 लाख रुपए की मांग करते हुए काम बंद करने की धमकी देने लगा. हालांकि इस दौरान वहां काम कर रहे एक मजदूर के जरिए किसी प्रकार उस अपराधी का वीडियो बना लिया गया. विकास कुमार ने चाकन्द थाना में आवेदन देकर पुलिस से उक्त अपराधी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.