गया: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने ड्यूटी में तैनात एक सैप जवान की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
रात्री गश्ती के दौरान सैप जवान की गोली मारकर हत्या, प्रशासन में मचा हड़कंप - Bihar News
सियाराम महतो सहित चार पुलिसकर्मी दो बाइक से बुधवार की रात गश्त पर थे. इस दौरान दो संदिग्ध अपराधियों ने पुलिस को रुकने के लिए इशारा किया. पुलिसकर्मी उनका पीछा करने लगे. इसके बाद अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
मामला जिले के विष्णुपद थाना अन्तर्गत माड़नपुर मोहल्ला का है. बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना में सियाराम महतो सैप के पद पर तैनात थे. सियाराम महतो सहित चार पुलिसकर्मी दो बाइक से बुधवार की रात गश्त पर थे. इस दौरान दो संदिग्ध अपराधियों ने पुलिस को रुकने के लिए इशारा किया. पुलिसकर्मी उनका पीछा करने लगे. इसके बाद अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
अपराधियों की गोलीबारी में सैप के जवान सियाराम महतो जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.