बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों ने काटा बवाल - अपराधी बेलगाम

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ गया-बोधगया मुख्य मार्ग को पंतनगर मोहल्ला के पास जाम कर दिया. साथ ही एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.

gaya
गया-बोधगया मुख्य मार्ग किया जाम

By

Published : Dec 8, 2019, 3:04 PM IST

गया:बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आती है. ताजा मामला जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र के पंतनगर मुहल्ला का है. जहां अपराधियों ने शनिवार की रात मुकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. बता दें कि शनिवार की रात मृतक मुकेश यादव का किसी बात को लेकर उसी मोहल्ले के संजय यादव और बॉस यादव से बहस हो गई थी.

अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
मृतक के पिता कैलाश यादव ने बताया कि रविवार की सुबह मुकेश यादव अपने घर से मुहल्ले में स्थित मंदिर के पास घूमने के लिए निकला था. जहां पहले से घात लगाए संजय यादव और बॉस यादव ने गोली मारकर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. परिजनों को सूचना मिलते ही परिजन घायल को इलाज के लिये अस्पताल ले गये. लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान मुकेश यादव की मौत हो गयी.

युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम किया

प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ गया-बोधगया मुख्य मार्ग को पंतनगर मोहल्ला के पास जाम कर दिया. साथ ही एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. आक्रोशित लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे. मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details