गया: केडेल्हा थाना के अंतर्गत खरखुरा मोहल्ले में दबंगों ने युवक को गोली मार कर घायल कर दिया. जख्मी युवक को जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि घायल व्यक्ति रेलवे का कर्मचारी है. इस घटना के बाद पुलिस कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
गया: दबंगों ने युवक को सरेआम मारी गोली, जेपीएन अस्पताल में भर्ती - खरखुरा में युवक को गोली मारी
गया में खरखुरा मोहल्ले में दबंगों ने युवक को गोली मार दी. इस दौरान युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें:वैशाली: बलवाकुआरी गांव में अपराधियों ने पत्रकार की सीने में मारी गोली, पटना ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम
तीन लोगों पर लगा आरोप
स्थानीय निवासी विकास ने बताया कि संतोष, शशि मनोहर और सोनू शर्मा पर गोली मारने का आरोप लगाया है. आरोप है कि लाइसेंसी हथियार से गोली मारी गई है. घायल व्यक्ति रेलवे का कर्मचारी बताया जा रहा है.
जमीन विवाद बनी वजह
बताया जा रहा कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. मामले की जानकारी के बाद डेल्हा थाने की पुलिस घायल का फर्द बयान लेने जेपीएन अस्पताल पहुंची. डेल्हा थानाध्यक्ष बबन बैठा घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच चल रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.