बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया के कपड़ा कारोबारी से 15 लाख की रंगदारी मांगने वाला अपराधी दिल्ली से गिरफ्तार

गया में कपड़ा व्यवसायी से 15 लाख रंगदारी की मांग (Extortion Demanded From Cloth Merchant In Gaya) की गयी थी. पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले अपराधी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. उसके निशानदेही पर पुलिस ने उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है.

गया में कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला दिल्ली से गिरफ्तार
गया में कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला दिल्ली से गिरफ्तार

By

Published : Nov 12, 2022, 9:17 PM IST

गया: बिहार के गया (Gaya Crime News) पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक कपड़ा कारोबारी से अपराधियों ने फोनकर 15 लाख की रंगदारी की मांग की थी. पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले अपराधी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया (Gaya Police Arrested Criminal From Delhi) है. एसएसपी हरप्रीत कौर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत मिलते ही मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था. जिसमें टेक्निकल सेल के कर्मी भी शामिल थे.

यह भी पढ़ें:अपराधी बेखौफ: गया में कपड़ा व्यवसायी से मांगी 15 लाख की रंगदारी

दिल्ली से अपराधी गिरफ्तार:एसएसपी ने बताया कि एक गिरोह के अपराधियों ने मोबाइल पर कॉल करके फतेहपुर के कपड़ा व्यवसाई मोहम्मद मुर्शीद से 15 लाख की रंगदारी की डिमांड की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए टेक्निकल सेल को मिलाकर विशेष टीम का गठन किया था. जिसके बाद विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दिल्ली में छापेमारी की और अंकित कुमार नाम के अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. अंकित कुमार गया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नादरगंज का रहने वाला है.

"बीते 6 नवंबर को फतेहपुर थाना में रंगदारी मांगने का केस कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद मुर्शीद ने दर्ज कराया था. इसमें कहा गया था, कि अपराधियों ने मोबाइल कॉल कर 15 लाख की रंगदारी की मांग की है. इसे लेकर टेक्निकल सेल को मिलाकर विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसने कार्रवाई शुरू की तो अपराधियों का सुराग मिला और फिर दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर लिया गया है"- हरप्रीत कौर, एसएसपी गया

रिश्तेदार ने रची थी साजिश:गिरफ्तार अंकित दिल्ली में काम करता है. उसी के निशानदेही पर ही फतेहपुर से उसके सहयोगी मोहम्मद नसीबबुल्लाह की गिरफ्तारी की गयी है, जो फतेहपुर थाना के चमरुचक का रहने वाला है. वह भी दिल्ली में काम करता था और दोनों संपर्क में थे. अंकित के खिलाफ कई कांड दर्ज पाए गए हैं. वह जेल से फरार अपराधी भी बताया जा रहा है. मोहम्मद नसीबबुल्लाह उर्फ मो. सोनू पीड़ित कपड़ा कारोबारी मोहम्मद मुर्शीद का रिश्तेदार भी है. उसी ने पूरी साजिश रची थी.



ABOUT THE AUTHOR

...view details