गया : बिहार के गया में कोर्ट से गवाही देकर लौट रहे एक युवक को गोली मारी गई (Firing In Gaya) है. कोर्ट से गवाही देकर लौटने के दौरान बेलागंज थाना अंतर्गत फतेहपुर ट्यूबेल के समीप एनएच 83 पर अपराधियों ने सरेआम गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर हालत में युवक को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक देख डॉक्टरों द्वारा पटना रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें - Murder Of JDU Leader in Gaya: सत्ताधारी JDU के जिला उपाध्यक्ष की हत्या, घर में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली
गया में युवक को मारी गोली :जानकारी के अनुसार, गया जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत पाली गांव का रहने वाला युवक दीपक कुमार उर्फ दीपू सोमवार को एक मामले में कोर्ट से गवाही देकर लौट रहा था. अपराधियों ने एक के बाद एक दो गोलियां दीपू को मारी है, जिसके बाद उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. चिंताजनक हालत में उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है.
कई राउंड फायरिंग करते हुए भागे अपराधी :सरेआम बाइक सवार युवक को गोली मारे जाने के बाद बेलागंज थाना क्षेत्र में फतेहपुर ट्यूबवेल के समीप एनएच 83 पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के दौरान कई राउंड फायरिंग की है और आराम से भागने में सफल हो गए.
घायल को पटना किया गया रेफर : स्थानीय लोगों ने गोली लगने से घायल युवक को तुरंत बेलागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से उसे पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं, घटना के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई थी. इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि फिलहाल अपराधियों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है.
''एक युवक को अपराधियों द्वारा गोली मारी गई है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. गोली मारने वाले अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.''- उपेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, बेलागंज
ट्रांसपोर्ट से जुड़ा कारोबारी है पीड़िता :बताया जा रहा है कि गोली मारे जाने के बाद गंभीर हुआ युवक दीपक कुमार उर्फ दीपू ट्रांसपोर्ट से जुड़ा कारोबारी है. सोमवार को एक मामले में वह कोर्ट से गवाही देकर बाइक से घर पाली को लौट रहा था. इसी क्रम में बाइक पर सवार होकर दो की संख्या में रहे अपराधी पहुंचे और ओवरटेक कर उसकी बाइक रोकने के बाद दनादन फायरिंग शुरू कर दी. कई राउंड फायरिंग अपराधियों द्वारा की गई. दो गोली युवक को लगी है और उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.