बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में युवक की हत्या, पुलिस ने सिरकटी लाश को किया बरामद - गया में हत्या

गया में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है. बताया जाता है कि युवक पिछले कुछ दिनों से गायब था जिसकी तलाश की जा रही थी. इसी बीच झाड़ियों से उसका शव बरामद किया गया. पढ़ें पूरी खबर.

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 6, 2024, 9:04 PM IST

गया : बिहार के गया में युवक की हत्या कर दी गई है. युवक पिछले एक पखवारे से लापता था. उसकी खोज भी की जा रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा था. इसी बीच उसका शव झाड़ियों से पुलिस ने बरामद किया है. शव क्षत-विक्षत स्थिति में मिला. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. यह घटना गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र की है.

हत्या कर झाड़ियों में फेंका शव : जानकारी के अनुसार बोधगया थाना के पच्छटी गांव का रहने वाले साहेब चौधरी का पुत्र सुजीत कुमार चौधरी पास में ही एक साबुन की फैक्ट्री में काम करता था. वह पिछले कई दिनों से लापता था. परिजनों द्वारा खोजबीन की जा रही थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. इस बीच उसका शव बोधगया थाना अंतर्गत खरांटी गांव में झाड़ियां के बीच से बरामद किया गया है.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा :दरअसल, शनिवार को बोधगया थाना के खरांटी गांव में एक युवक की सिरकटी लाश होने की सूचना गांव वालों को मिली. सूचना मिलने के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इसी बीच बोधगया थाना की पुलिस को इसकी खबर दी गई. बोधगया थाना की पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शव की पहचान की गई. लोगों का कहना है कि गला रेत कर हत्या की गई है. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

साबुन की फैक्ट्री में काम करता था मृतक :परिजनों ने बताया कि सुजीत चौधरी पच्छटी गांव में ही एक साबुन की फैक्ट्री में काम करता था. पिछले एक पखवारे से वह अचानक से गायब हो गया था. उसके गायब होने को लेकर परिजन खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा था. इधर, पुलिस का भी मानना है, कि शव 10 से 15 दिन पुराना है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. परिजनों का कहना है, कि सुजीत की हत्या की गई है और शव को झाड़ियां में लाकर फेंक दिया गया.

''एक युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी है. शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है, जो करीब एक पखवाड़े पूर्व का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी मामले के खुलासे में मदद मिलेगी. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.''- सौरव जायसवाल, एसडीपीओ, बोधगया

ये भी पढ़ें :-

Bihar Crime: गया में ऑटो चालक की बेरहमी से हत्या, आंख फोड़ी और मुंह में रेत भरा.. तीन दिनों से था लापता

Gaya Live Murder : घुटनों के बल भाग कर जान बचाने की कोशिश, पीछे से दनादन फायरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details