बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Crime : दोनों हाथ कटे थे.. शरीर के दूसरे हिस्से में जख्म के निशान नहीं.. रेलवे ट्रैक पर मिला शव - ईटीवी भारत बिहार

गया में युवक का शव मिला है. जिस तरह से दोनों हाथ कटे हुए थे और शरीर पर जख्म के निशान थे, उससे लोगों को लग रहा है कि कहीं हत्या करके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 19, 2023, 10:04 PM IST

गया : बिहार के गया-पटना रेलखंड में एक युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है. युवक के दोनों हाथ कटे हुए थे. आशंका है कि हत्या करने के बाद अपराधियों ने शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर शव देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस का कहना है कि युवक की मौत हत्या है या आत्महत्या, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा.

ये भी पढ़ें - Gaya Live Murder : घुटनों के बल भाग कर जान बचाने की कोशिश, पीछे से दनादन फायरिंग

गया में रेलवे ट्रैक पर मिला शव :गया- पटना रेल खंड के नेहालपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह को एक युवक का शव देखा गया. शव देखे जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. मृत युवक के दोनों हाथ कटे हुए थे. उससे यह प्रतीत हो रहा है कि यह आत्महत्या या दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या की घटना है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा भी इसी तरह की बात बताई जा रही है.

शव की नहीं हुई है शिनाख्त :फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है. मृत युवक की साइकिल रेलवे ट्रैक के समीप से मिली है. लोगों ने शव देखने के बाद बेलागंज थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी गई. बेलागंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. वहीं इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई है.

''युवक के दोनों हाथ कटे हैं. शेष बॉडी पूरी तरह से पर कटे-फटे का निशान नहीं है. किसी भी स्थिति में ट्रेन की चपेट में आने से केवल दोनों हाथ नहीं कट सकते हैं. शव जिस स्थिति में है, उससे हत्या की ही आशंका है.''-प्रत्यक्षदर्शी

''नेहालपुर रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृत युवक के दोनों हाथ कटे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. इस मामले की सूचना रेल पुलिस को भी दी गई है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस शव की शिनाख्त की कोशिश में जुटी हुई है.''-चंदन कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, बेलागंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details