गयाःबिहार के गया में रुक्मिणी तालाब से एक अज्ञातयुवक का शव बरामद किया गया है. मृतक के कपड़े में रखा एक चाकू भी मिला है. सूचना के बाद आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. शव की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Gaya Crime : गया के रुक्मणि तालाब में मिला शव, SDRF के गोताखोरों ने निकाली लाश.. जेब में रखा था चाकू - गया क्राइम
गया के एक तालाब में अज्ञात युवक का शव लोगों ने तैरता हुआ देखा. जिसके बाद वहां लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके से SDRF के गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला. हालांकि शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पढ़ें पूरी खबर
Published : Sep 14, 2023, 1:23 PM IST
ये भी पढे़ंःGaya News: तालाब में स्नान करने गए 11 वर्षीय बालक की डूबने से मौत, नाराज लोगों ने काटा बवाल
गया में रुक्मणि तालाब में मिला शव : जानकारी के मुताबिक विष्णुपद थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि रुक्मिणी तालाब में किसी युवक का शव तैरता हुआ देखा गया है. सूचना के बाद विष्णुपद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम को भी बुलाया गया. एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम के गोताखोरों ने तालाब से युवक का शव बाहर निकाला. जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई गई है.
मौके पर जुट गई लोगों की भीड़ःरुक्मिणी तालाब से निकाले गये युवक के शव की सूचना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ वहां जुड़ गई. पुलिस ने शव के पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. मृतक के कपड़े के पॉकेट से एक चाकू भी मिला है. फिलहाल पुलिस युवक के शव की पहचान में जुटी हुई है.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव:वहीं, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. इस संबंध में आपदा प्रबंधन से जुड़े दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक का शव रुक्मिणी तालाब में छहलाया हुआ है, जिसके बाद आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने शव को तालाब से बाहर निकाला है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. एक चाकू मृतक के पास से मिला है.
"तालाब से एक युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. शव को 72 घंटे तक मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शीतगृह में रखा जाएगा, ताकि उसकी पहचान की जा सके. शिनाख्त की कोशिश की जा रही है": पंचानंद, एएसआई, विष्णुपद थाना