गया : बिहार के गया में आपसी विवाद में एक युवक के गले में चाकू मार देने की घटना हुई है. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है. घायल को बेहतर इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें - Gaya crime: गया में अपराधियों ने मुफ्त में पकौड़ी मांगी, नहीं देने पर मिठाई कारोबारी पर फायरिंग.. विरोध में दुकानें बंद
गया में युवक पर चाकू से हमला :जानकारी के अनुसार ,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बहुआर चौरा के रहने वाले एक युवक वीरेंद्र कुमार के साथ आपराधिक तत्वों ने मारपीट शुरू कर दी और इस क्रम में गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. गर्दन में चाकू से प्रहार किए जाने के कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गई. जयप्रकाश नारायण अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है.
काफी खून निकलने से स्थिति गंभीर :घायल के परिजन बताते हैं कि विवाद के बीच मारपीट की घटना की और फिर गर्दन में चाकू मारा. इस घटना में वीरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना करने वाले युवक का नाम मनीष कुमार व अन्य बताया गया है. फिलहाल युवक के गर्दन में चाकू मारे जाने से काफी खून निकला, जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
''वीरेंद्र कुमार को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है. गले में चाकू मारी गई है. इस घटना को मनीष कुमार और उसके अन्य साथियों ने की है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. वहीं, घटना के बाद आरोपी युवक और उसके साथी फरार हैं. सिविल लाइन थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.''- जितेंद्र कुमार, घायल के परिजन