गया:बिहार केगया में प्रेम प्रसंग में युवक ने आत्मदाह की कोशिश कीगई है. यह घटना जिले के डोभी थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि एक युवक ने प्रेम प्रसंग में अपने परिजनों के दखल के बाद शरीर पर पेट्रोल से छिड़ककर आग लगा ली. आग लगाने के बाद युवक तड़पने-छटपटाने लगा और सड़कों पर चिल्लाते हुए दौड़ने लगा. लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन उसके शरीर का काफी हिस्सा तब तक जल चुका था. युवक को गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दूसरी जाति की लड़की से प्रेम करता है युवक:जानकारी के अनुसार डोभी थाना के कंजियार गांव के रहने वाले मुकेश कुमार का एक दूसरी जाति की लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवक गया में रहकर पढ़ाई करता था. कुछ दिनों से अपने घर पर आया हुआ था. उसे एक लड़की से प्रेम था लेकिन परिजनों को उस लड़की को लेकर एतराज था. इसी को लेकर गुस्से में आए युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेल लिया और माचिस की तीली जला दी.
जान बचाने के लिए सड़कों पर दौड़ने लगा युवक:युवक मुकेश ने गुस्से में आकर आग जरूर लगा ली, लेकिन जान बचाने के लिए वह सड़कों पर दौड़ने लगा. कभी वह आग बुझाने की कोशिश में पुुआल के पास जाता तो कभी लोगों से बचाने की गुहार लगाता लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. उसके शरीर का अधिकांश हिंस्सा बुरी तरह से जल चुका था. किसी तरह स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के बाद उसे डोभी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है.
मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती:मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिंताजनक स्थिति में गंभीर रूप से झुलसे युवक मुकेश कुमार का इलाज चल रहा है. वहीं इस तरह की घटना के बाद डोभी थाने की पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. पुलिस घटना के कारणों का पता लग रही है.