बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूसरी जाति की युवती से शादी करना पड़ा महंगा, झारखंड के युवक को गया में मारी गोली, गले और छाती के बीच फंसी Bullet - ETV Bharat Bihar

प्रेम विवाह करना एक युवक को महंगा पड़ गया है. झारखंड के रहने वाले एक शख्स को गया में गोली मारी गयी है. घर से ले जाकर उसको गोली मारी गयी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2023, 10:36 PM IST

गया : बिहार के गया में झारखंड के युवक को गोली मारकर गंभीर कर देने की घटना सामने आई है. गोली युवक के गले और छाती के बीच फंसी हुई है. उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जाता है, कि दूसरी जाति की युवती से शादी करने के कारण युवक के साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

घर से उठाकर ले गए नदी किनारे और मार दी गोली :यह घटना गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके छोटकी चापी में 10 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने युवक को घर से उठाया और नदी किनारे ले गए. नदी किनारे ले जाकर गोली मार दी. गोली गले और छाती के बीच में लगी है. घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद उसे तुरंत मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

फुआ के घर में रह रहा था झारखंड का युवक :गोली लगने से घायल युवक की पहचान देवेंद्र यादव पिता सरजू यादव के रूप में की गई है, जो झारखंड राज्य के गड़ीया आमकूर गांव का रहने वाला बताया गया है. परिजनों के अनुसार वह अपने फुआ के यहां बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की चापी गांव में रह रहा था. बीती देर रात के करीब 12 से 1 बजे के बीच में 10 की संख्या में लोग आए और युवक को फुआ के घर से उठाकर नदी किनारे ले गए और फिर उसे गोली मार दी. उसे मरा हुआ समझकर वारदात करने वाले लोग फरार हो गए. हालांकि घटना का पता चलने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

''युवक की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, घटना में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. प्रेम प्रसंग में दूसरी जाति की युवती से शादी करने के कारण युवक के साथ इस तरह की वारदात का होना बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन करते हुए कार्रवाई कर रही है.''-रूपेश कुमार सिन्हा, बाराचट्टी थानाध्यक्ष

दूसरी जाति की युवती से की थी शादी :बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग में युवक ने दूसरी जाति की लड़की से शादी रचा ली थी. शादी करने के बाद दोनों दिल्ली चले गए थे. इस बीच दिल्ली से दोनों लौटे थे और फुआ के घर में रह रहे थे. इस बीच इस तरह की वारदात को अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया, जिसका कारण प्रेम प्रसंग में की गई शादी बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :-

गया में कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

Gaya News: ठेकेदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

गया में गोली मारकर युवक की हत्या, भीड़ ने कई वाहनों में लगाई आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details