बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Crime: बहू ने ससुर पर फेंका खौलता दूध, बुजुर्ग की हालत गंभीर

गया से एक हैरान करने वाले मामला सामने आया है. जहां पैसे को लेकर हुए विवाद में बेटे और बहू खौफनाक करतूत सामने आई है. गुस्सैल बहू ने खौलता दूध ससुर पर फेंका है जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गया में ससुर पर फेंका खौलता दूध
गया में ससुर पर फेंका खौलता दूध

By

Published : Jul 11, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Jul 11, 2023, 1:27 PM IST

गया: बिहार के गया में बेटे-बहू ने रुपए के लिए सभी मर्यादा ताक पर रख दी. बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता से पैसो को लेकर लड़ाई की फिर भी पिता ने उसे एक रुपया नहीं दिया. जिस पर बहू ने ससुर पर खोलता दूध फेंक दिया. घटना में ससुर गंभीर रूप से झुलस गया है. यह मामला गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार बोधगया थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के रहने वाले पप्पू भारती को उनकी बहू ने खौलता दूध शरीर पर फेंककर बुरी तरह से झुलसा दिया.

पढ़ें-नवादा में जमीन विवाद: ससुर ने बहू और भतीजे को पीटा

लड़ाई के बाद ससुर पर फेंका खौलता दूध: बताया जा रहा है कि बेटे और बहू शख्स से रुपए की मांग कर रहे थे. इसे लेकर पहले नोकझोंक की, अभद्र व्यवहार किया और फिर गालियां दी. इससे भी शख्स रुपए देने को नहीं माना तो गुस्सैल बहु ने अपने ससुर पर खैलता दूध फेंक दिया. शरीर पर खौलता दूध गिरने से ससुर बुरी तरह से झुलस गया है. मामले की प्राथमिकी बोधगया थाना में दर्ज की गई है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

बेटा गिरफ्तार और बहू फरार: इस मामले की शिकायत पीड़ित पप्पू भारती ने पुलिस से की है. जिसके बाद बोधगया पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत के आधार पर पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं खौलता दूध फेंकने वाली बहू फरार हो गई है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही बहू को गिरप्तार कर लिया जाएगा.

क्या कहता है पीड़ित: पप्पू भारती ने बताया है कि उसका बेटा राहुल कुमार और बहू पैसे की मांग कर रहे थे. पैसे नहीं देने पर दोनों झगड़ा करने लगे. इस दौरान अभद्र व्यवहार किया और गालियां भी दे रहे थे. फिर भी पैसे नहीं दिया तो बेटे- बहू के इस प्रताड़ना के बीच ही बहू ने खौलता दूध उसके शरीर पर फेंक दिया. जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया है.

"मेरे बेटे और बहू मेरे से पैसे की मांग कर रहे थे. जब मैंने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया तो मेरे साथ गाली-गलौज करने लगें. इसी बीच मेरी बहू ने मेरे ऊपर खौलता दूध लाकर फेंक दिया जिससे मैं बुरी झुलस गया."-पप्पू भारती, पीड़ित ससुर

एसएसपी ने दिया कार्रवाई का निर्देश: बताया जा रहा है कि इस तरह का मामला सामने आने के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने इसे गंभीरता से लिया. इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने के लिए बोधगया थाना की पुलिस को निर्देश दिया गया था. एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी बहू फिलहाल फरार हो गई है. पुलिस बहू की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

"पिता पर खौलता दूध डाल देने, नोकझोंक आर अभद्र व्यवहार करने के आरोप में पुलिस कार्रवाई कर रही है. फिलहाल आरोपी पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि आरोपी बहू फरार है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है."-आशीष भारती, एसएसपी, गया

Last Updated : Jul 11, 2023, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details