गया: बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कुछ दबंगों द्वारा महिला के साथ छेड़खानी की गई. महिला घर से दूध लेने निकली थी. तभी सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पास मौजूद कुछ दबंग महिला के साथ छेड़खानी करने लगे. इस बीच मौके पर पहुंचे उसके पति ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. महिला का पति पेशे से वकील है. फिलहाल इस मामले को लेकर पीड़िता द्वारा सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंःGaya Crime : लूट की तीन घटनाओं का खुलासा, एक ही गिरोह के 6 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
अधिवक्ता पति को मारपीट कर किया घायल:बताया जा रहा कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी अधिवक्ता की पत्नी दूध लाने गई थी. इसी क्रम में अपराधिक प्रवृत्ति के एक दबंग द्वारा महिला पर कमेंटबाजी की गई. साथ ही छेड़खानी भी की गई. पत्नी ने पहले तो इसका विरोध किया. बाद में घर आकर अपने पति को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पति मौके पर पहुंचे. लेकिन आरोपित ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट में वकील के चेहरे पर गंभीर चोटें आई है. इतना ही नहीं दबंग शख्स ने केस करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. घटना के बाद पीङिता द्वारा सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत की गई है. हालांकि अब तक पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की है.
केस करने पर जान से मारने की धमकी:इस संबंध में पीड़ित महिला के अधिवक्ता पति ने बताया कि सोमवार को उनकी पत्नी दूध लाने दिग्घी तालाब को गई थी. इसी क्रम में कमेंटबाजी करते हुए उसके साथ छेड़खानी की गई. पहले उसने इसका विरोध किया, बाद में घर आकर पति को इसकी जानकारी दी. वहीं, जानकारी मिलते ही पति मौके पर पहुंचा. जहां दबंगों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई. मारपीट करने वाला युवक सिविल लाइन थाना अंतर्गत दिग्घी तालाब का रहने वाला अर्जुन प्रसाद है, जो की अपराधिक प्रवृत्ति का है. वह कई कांडों में आरोपित है. वहीं किसी मामले में तिहाड़ जेल में सजा काटकर भी आया है.
"मेरी पत्नी बाजार से दूध लाने गी थी. तभी कुछ दबंगों द्वारा उसके साथ छेड़खानी की गई. उसने घर आकर मुझे पूरी बात बताई. मैं जब मनचलों से मिलने पहुंचा तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की. मेरे चेहरे पर वार कर दिया. साथ ही मुझे औ मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी."-पीड़िता का पति
जान का खतरा बताया:पीड़ित की ओर से बताया गया है कि आरोपित बनाए गए अर्जुन प्रसाद से उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा भी है. ऐसे में अधिवक्ता ने मांग की हैं कि इस तरह के अपराधी के खिलाफ त्वरित तौर पर कार्रवाई की जाए. पुलिस घटना की जानकारी के बाद इंक्वायरी को पहुंची, तो लोगों ने पुलिस को बताया कि इस तरह की घटना हुई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपित अर्जुन प्रसाद जो पूरी तरह से दबंग है, वह अब भी हमें धमकियां दे रहा है और केस करने पर जान मारने को धमका रहा है. इस मामले को लेकर हमारी पत्नी के द्वारा सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत प्राथमिकी के लिए दी गई है.
लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई तेज: इस संबंध में सिविल लाइन थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि थाना अंतर्गत की रहने वाली एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने और उसके पति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ओर से थाने में लिखित शिकायत की गई है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.