गया : बिहार के बोधगया स्थित अंतर्राष्ट्रीय धरोहर महाबोधि मंदिर में प्रवेश के दौरान एक विदेशी पर्यटक को पकड़ा गया है. तीन बोतल विदेशी शराब के साथ पर्यटक को महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिस ने पकड़ा है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया पर्यटक वियतनामी है, जो पूजा सामग्री के कार्टन के साथ शराब की बोतलों को अंदर ले जा रहा था, लेकिन स्कैनर से हुई जांच में दबोचा गया. वहीं, इस संबंध में बोधगया थानाध्यक्ष राजकुमार से जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
ये भी पढ़ें - Liquor seized in Gaya : गया में देसी और विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार, बंगाल नंबर की गाड़ी जब्त
महाबोधि मंदिर में शराब के साथ पर्यटक गिरफ्तार :मिली जानकारी के अनुसार वियतनामी पर्यटक शराब की तीन बोतलों के साथ महाबोधि मंदिर में प्रवेश की कोशिश कर रहा था. पूजा सामग्री के कॉर्टन में उसने शराब छुपाई थी. इस तरह से वह महाबोधि मंदिर में प्रवेश की कोशिश कर रहा था. इसी बीच महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवानों के द्वारा जांच की गई. स्कैनर से सामानों की हुई जांच में पूजा सामग्री के कॉर्टन में शराब की तीन बोतलें मिली, जिसके बाद वियतनामी पर्यटक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.