गया : बिहार के गया में एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. महिला की मौत होने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. आरोप लगाया है कि मारपीट कर और जहर देकर हत्या की घटना की गई है. मामला कमेटी की किश्ती नहीं देने से जुड़ा बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी है. यह घटना गया जिले के विष्णुपद थाना अंतर्गत माड़नपुर बाईपास की बताई जाती है.
गया में महिला की मौत के बाद हंगामा : जानकारी के अनुसार महिला अरुणा देवी की संदिग्ध मौत हुई है. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या उसे प्राइवेट बैंक से लोन दिलाने वाली महिला रिंकू देवी के द्वारा पीट-पीटकर और जहर देकर की गई है. इस तरह का आरोप लगाते हुए आक्रोशित परिजनों ने खटकाचक-नैली सड़क मार्ग को जाम कर दिया.
आरोपित महिला को रस्सी से बांधकर पीटा :आक्रोशित लोगों ने आरोपित महिला को भी पकड़ लिया और उसे रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी. कालिख पोतने की भी कोशिश की गई. हालांकि, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं, आरोपित महिला रिंकू देवी खुद को निर्दोष बता रही थी.
मृतका के परिवार वाले क्या बोले? :वहीं इस संबंध में मृतका अरुणा देवी की बेटी कामना कुमारी और पुत्र रोहित कुमार ने बताया कि, रिंकू देवी नाम की महिला घर से बुला कर ले गई थी. घर से बुलाकर ले जाने के बाद मारपीट की गई और जहर देकर मेरी मां अरुणा देवी की हत्या की गई है. बताया कि सिर्फ कमेटी के नौ सौ रुपए की किश्ती का बकाया था, जिसे वह नहीं दे सकी थी. इसीलिए घर से बुलाकर ले गई थी और कमरे में बंद कर मारपीट और जहर देने की घटना की.