गया: बिहार के गया में डोभी थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर चालक ने दो साल के बच्चे को कुचल डाला. ये हादसा तब हुआ जब ड्राइवर वाहन को अपने मालिक के घर के दरवाजे पर खड़ा कर रहा था. इसी क्रम में 2 वर्षीय बालक इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत होने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने ट्रैक्टर में आग लगा दी.
ये भी पढ़ेंःरफ्तार का कहर: अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक ही परिवार के 3 लोगों को रौंदा, घटनास्थल पर ही मौत
8 दिन पहले भी हुआ था विवादः जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर स्थिति तनावपूर्ण बताई जाती है. मृत बच्चे के परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर मालिक के घर वालों ने 8 दिन पहले विवाद के दौरान धमकी दी गई थी. कहा गया था कि मर्डर कर देंगे या फिर ट्रैक्टर चढ़ा देंगे. इस बीच इस तरह की घटना सामने आई तो आक्रोशित लोगों ने वाहन में आग लगा दिया.
"चालक ट्रैक्टर से काम निपटा कर अपने मालिक के घर के सामने खड़ा कर रहा था. इसी बीच हादसा हुआ. ट्रैक्टर मालिक के घर वालों से 8 दिन पहले विवाद के हुआ था, इस दौरान मारने की धमकी भी दी गई थी. उसके बाद ये हादसा हुआ है, जान बूझकर ऐसा किया गया है"-मृत बच्चे के परिजन
ट्रैक्टर चालक हुआ फरारःवहीं हादसे में बच्चे की मौत की जानकारी मिलते ही डोभी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. हालांकि तब तक ट्रैक्टर में काफी तेजी से आग पकड़ चुकी थी. वहीं, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. ट्रैक्टर गांव के ही रामजी यादव का था.मृत बालक टुनटुन यादव का 2 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार था.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है. लोगों को शांत कराते हुए आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन गांव में इस घटना के बाद तनाव बना हुआ है.