गया : बिहार के गया में घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. मौके से चार खोखा भी बरामद किया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम इनसे पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime : फोन करके शख्स को घर से बुलाया, बदमाशों ने मार दी तीन गोली
10 सितंबर को दर्ज हुई थी प्राथमिकी :जानकारी के अनुसार, 10 सितंबर को टनकुप्पा थाना अंतर्गत का पूरहवा गांव के रहने वाले रामाशीष कुमार यादव ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. टनकुप्पा थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा था कि हथियार से लैस होकर लालमोहन यादव एवं इसके अन्य सहयोगियों के द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई. इसके बीच लालमोहन यादव पिस्तौल लहराते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा और जान से मारने की धमकी दे रहा था. इस तरह की घटना के बाद दहशत का माहौल कायम हो गया था.
छापेमारी कर की गई गिरफ्तारी :इस मामले को लेकर गया एसएसपी के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. इस क्रम में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों में लालमोहन यादव और नीतीश कुमार शामिल हैं. पुलिस की टीम इनसे पूछताछ कर रही है. वहीं उनके पास से चार खोखा की भी बरामदगी की गई है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
''गोलीबारी और जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चार खोखा की बरामदगी की गई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.''- हिमांशु, प्रभारी एसएसपी, गया