बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News: किसान की हत्या मामले में फरार दो अभियुक्त गिरफ्तार, डेल्हा बस स्टैंड के पास से पुलिस ने पकड़ा - गया में किसान की हत्या

गया में किसान की हत्या मामले में दो फरार अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अभियुक्त हत्या के बाद से फरार चल रहे थे. डेल्हा बस स्टैंड के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

गया में हत्या के दो अभियुक्त गिरफ्तार
गया में हत्या के दो अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Aug 1, 2023, 5:38 PM IST

गया:बिहार के गया में किसान की हत्या मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त सगे भाई बताए गए हैं. दोनों पिछले एक साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे. इनके खिलाफ मुफस्सिल थाना में कांड दर्ज था. वहीं, इनकी गिरफ्तारी डेल्हा थाना इलाके से की गई है.

ये भी पढ़ें- अररिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गौतम कुमार हत्याकांड में दो अभियुक्त गिरफ्तार

डेल्हा थाना इलाके से पकड़े गये दोनों:जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र से किसान की हत्या मामले के दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुफस्सिल थाना में दर्ज मामले में यह दोनों अभियुक्त थे. इन पर किसान की हत्या का आरोप है. दोनों की तलाश पुलिस पिछले एक सालों से पुलिस कर रही थी. किंतु यदि चकमा देकर फरार हो जाने में सफल हो जा रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर डेल्हा थाना क्षेत्र से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तारी किया है.

वेलहंटी गांव में हुई थी किसान की हत्या:जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना के वेलहंटी गांव के किसान किशोर यादव की हत्या वर्ष 2022 में अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई थी. इस हत्याकांड में 5 लोगों को नामजद बनाया गया था. पुलिस ने इस कांड के दो आरोपी भोला यादव और श्रवण यादव को गिरफ्तार किया है. दोनों सगे भाई बताए गए हैं. पुलिस की टीम इनसे पूछताछ कर रही है.

गोली मारकर किसान की हुई थी हत्या: बताया जाता है कि अपराधियों ने घात लगाकर किसान की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. जानकारी के अनुसार किसान किशोर यादव अपनी बेटी के ससुराल से लौट रहे थे. इस क्रम में मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिसार पहाड़ के पास ऑटो से उतरकर पैदल अपने गांव में वेलहंटी को जा रहे थे. इसी क्रम में गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिससे मौके पर ही किसान की मौत हो गई थी.

9 जून 2022 को की गई थी हत्या:इस संबंध में मुफस्सिल पुलिस पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार पिछले जून 2022 में किसान किशोर यादव की हत्या कर दी गई थी. इस कांड में 5 को आरोपी बनाया गया था. दो अभियुक्तों भोला यादव और श्रावण यादव की गिरफ्तारी डेल्हा बस स्टैंड के समीप से की गई है. पूछताछ करते हुए अग्रतर कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details