गया : बिहार के गया में सिलसिलेवार तरीके से पेट्रोल पंपों को निशाना बनाने वाले लुटेरा गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरोह एक महीने के भीतर लगातार चार घटनाओं को अंजाम दे चुका था. इनकी गिरफ्तारी गया पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी थी. इस बीच गठित पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अनुसंधान किया और फिर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime News: पेट्रोल पंप के उद्घाटन के 48 घंटे के बाद लूटा, मैनेजर को गोली मारकर फरार
गया में पेट्रोल पंपों को लूटन वाले गिरफ्तार :गया पुलिस की टीम ने पेट्रोल पंप को निशाना बनाने वाले लुटेरा गिरोह का खुलासा कर लिया है. यह पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है. क्योंकि, पिछले एक महीने से लगातार सिलसिलेवार तरीके से पेट्रोल पंप पर लूट की घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा था. गया जिले के बाराचट्टी, डोभी, वजीरगंज, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में इस प्रकार की घटना हुई थी. वहीं, बीते दिन 28 अगस्त को एक पेट्रोल पंप पर उद्घाटन के 48 घंटे के भीतर ही लूटपाट कर लिया गया था. कैश लूटकर और पेट्रोल पंप के मालिक को गोली मारकर अपराधी फरार हो गए थे. इस घटना के बाद विशेष टीम का गठन किया गया था.
नालंदा जिले के दो और गया का एक अपराधी गिरफ्तार :इन मामलों को लेकर गया एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें सिटी एसपी हिमांशु के नेतृत्व में एसडीपीओ शेरघाटी के रामदास, एसडीपीओ वजीरगंज कुमार वैभव, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद समेत टेक्निकल सेल को शामिल किया गया था. विशेष टीम ने अनुसंधान शुरू किया. इस क्रम में एक अपराधी को चिन्हित कर लिया गया. चिन्हित अपराधी को पकड़ने के लिए नालंदा जिले के इस्लामपुर में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस को सफलता मिली और मोहम्मद अनस नाम के अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. यह इस्लामपुर का ही रहने वाला बताया जाता है.
निशानदेही पर दो और अपराधी गिरफ्तार :इसके बाद निशानदेही के आधार पर पुलिस की टीम ने दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिसमें नीतीश कुमार नालंदा जिले के इस्लामपुर निवासी और बिट्टू कुमार गया जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मीरगंज भोरे निवासी शामिल है. इन तीनों अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. वहीं, अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम भी पुलिस को बताए हैं. पुलिस ने इनके पास से तीन देसी पिस्तौल और 18 जिंदा कारतूस की बरामदगी की है.
''गया जिला अंतर्गत कई थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में दो नालंदा जिले के रहने वाले हैं. वहीं एक गया का है. तीनों अपराधियों के पास से तीन देसी पिस्टल और 18 जिंदा कारतूस की बारामदगी की गई है. दो बाइकों को भी बरामद किया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.''-आशीष भारती, एसएसपी, गया
रसलपुर में 29 अगस्त को की थी लूटपाट और फायरिंग :गया एसएससी आशीष भारती के अनुसार पिछले दिन 29 अगस्त को इन अपराधियों के द्वारा गया के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रसलपुर में खुले नए पेट्रोल पंप में लूटपाट की घटना की थी. 28 अगस्त को ही इस पेट्रोल पंप का उद्घाटन हुआ था. किंतु 29 अगस्त को इस पेट्रोल पंप पर कैश की लूटपाट की थी. वहीं, फायरिंग भी किया था. फायरिंग से पेट्रोल पंप का मैनेजर घायल हो गया था. इन अपराधियों ने स्वीकार है कि बाराचट्टी, वजीरगंज, डोभी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई घटनाओं में उनकी संलिप्तता है. पुलिस की कार्रवाई जारी है.