गया : बिहार के गया में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में हथियार सप्लायर करने वाले गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एक कार्बाइन और एक देसी राइफल की बरामदगी हुई है. मौके से कारतूस भी मिले हैं. हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी.
ये भी पढ़ें - एके-56, एके-47 और 300 कारतूस.. हथियारों के जखीरे के साथ नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार
गया में हथियार सप्लायर गिरफ्तार :जानकारी के अनुसार, एसएसबी 29 वाहिनी के कमांडेंट हरि कृष्ण को गुप्त सूचना मिली थी कि बाराचट्टी थाना क्षेत्र में हथियार सप्लाय करने वाला गिरोह सक्रिय है. सूचना मिलने के बाद एसएसबी और पुलिस को मिलाकर टीम का गठन किया गया. इसके बाद बाराचट्टी थाना के नकटिया गांव में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
दो हथियार और कारतूस बरामद :हथियार सप्लायर करने वाले अपराधियों के गिरोह के ठिकाने से दो हथियारों की बरामदगी की गई है. वहीं जिंदा कारतूस भी मिले हैं. बरामद हथियार में एक देसी राइफल और एक कार्बाइन है. गिरफ्तार अपराधियों में जागेश्वर भोक्ता, पप्पू कुमार, तारकेश्वर कुमार शामिल. सभी नकटिया गांव के निवासी हैं.
एक अपराधी चकमा देकर भाग निकला :जानकारी के अनुसार, चार अपराधियों के मौके पर होने की सूचना थी. सुरक्षाबलों की छापेमारी के दौरान तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए. इस क्रम में एक अपराधी चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा. इस मामले को लेकर बाराचट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और फरार चल रहे अपराधी की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
''एसएसबी कमांडेंट हरे कृष्ण को सूचना मिली थी, जिसके बाद नकटिया गांव में छापेमारी की गई और हथियार बेचने का काम करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद इनसे बाराचट्टी थाने में पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई हो रही है.''- रवि कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट, एसएसबी 29 वाहिनी बीवी पेसरा