बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में सीआईएसएफ की महिला जवान के घर में चोरी, कैश और जेवरात उड़ा ले गए चोर - गया में पुलिस के घर चोरी

Theft In Gaya : बिहार के गया में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. आम लोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के घरों को भी अपराधी नहीं छोड़ रहे. इसी क्रम में गया एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की महिला जवान के घर में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. बताया जा रहा है कि जिस वक्त वह ड्यूटी पर तैनात थी. उसी बीच अपराधियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. तीन की संख्या में अपराधी आए थे.

Theft In Gaya Etv Bharat
Theft In Gaya Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2024, 9:43 PM IST

गया : गया जिले के मगध मेडिकल थाना अंतर्गत एटी गेट के समीप रहे एक घर में चोरी की घटना हुई. यह घर गया एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ की महिला जवान का बताया जाता है. बताया जा रहा है कि तीन की संख्या में अपराधी आए और चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. काफी देर तक रुककर अपराधियों ने आराम से चोरी की. इसके बाद फरार होने में सफल हो गए.

गया में CISF महिला जवान के घर चोरी :बताया जा रहा है कि मगध मेडिकल थाना अंतर्गत एटी गेट के समीप नूतन कुमारी रहती है. वह गया एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात है. एयरपोर्ट की सुरक्षा में रहने के दौरान उसके घर में अपराधियों ने धावा बोला और घर में घुसकर कैश और जेवरात उड़ा ले गए. अपराधी तीन की संख्या में आए थे.

घर में लौटी तो घटना का पता चला :ड्यूटी से घर में लौटने के बाद सीआईएसएफ की महिला जवान नूतन कुमारी को घटना का पता चला. अपराधियों ने उसके घर के ताले काटे थे और फिर अंदर घुस आए थे. इसके बाद घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और हजारों का कैश चोरी कर ले गए. चोरी की गई संपत्ति लाखों की बताई जाती है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों को चिन्हित करने में जुट गई है. सीआईएसएफ जवान नूतन कुमारी के द्वारा इस संबंध में मगध मेडिकल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

केस दर्ज कर हो रही है छानबीन:इस संबंध में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि, ''नूतन कुमारी के घर में चोरी की घटना हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.''

ये भी पढ़ें :-

Gaya Crime News: गया में भीषण चोरी, आभूषण दुकान में सेंध मारकर 40 लाख की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ

गया में दो दुकानों से पांच लाख कैश व मोबाइल चोरी.. CCTV में कैद हुई चोरों की करतूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details