बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Crime : स्वर्ण कारोबारी के घर रात में सेंध लगाई.. 4 क्विंटल वजनी तिजोरी उठाते-उठाते हो गई भोर.. - 4 क्विंटल वजनी तिजोरी

गया में आभूषण कारोबारी के घर चोरी की घटना सामने आई. चोरों ने दीवार में सेंंधमारी कर चार क्विंटल की तिजोरी लेकर चोर रात के अंधेरे में ले उड़े. लेकिन तिजोरी इतनी भारी थी कि उसे ले जाने में भोर होने लगी. इसी बीच किसी ने उन्हें तिजोरी ले जाते देख लिया. चोरों ने डर के मारे तिजोरी वहीं छोड़कर फरार हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2023, 6:05 PM IST

गया : बिहार के गया में आभूषण कारोबारी के घर में सेंधमारी कर चोरों ने 4 क्विंटल वजनी तिजोरी ले उड़े. हालांकि तिजोरी काफी भारी होने की वजह से ज्यादा दूर नहीं ले जा सके. रात में ही चोरी की जगह से कुछ दूरी पर खेत में उन्हें ले जाते किसी ने देख लिया तो तिजोरी को वहीं छोड़कर चोर भाग निकले. इस वजह से आभूषण कारोबारी के जेवरात लुटने से बच गए. मामला चंदौती थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें-Bettiah News: चकमा देकर तस्कर फरार, पीछे-पीछे दौड़ी पुलिस.. मौका देख लोगों ने लूट ली 87 लीटर शराब

4 क्विंटल वजनी तिजोरी नहीं ले जाए पाए चोर : जानकारी के अनुसार चंदौती थाना अंतर्गत गया-पटना सड़क के मुख्य मार्ग में कंडी नवादा गांव में यह घटना हुई है. बताया जा रहा है कि आभूषण कारोबारी पन्नू प्रसाद पूरे परिवार के साथ कोतवाली थाना अंतर्गत टावर चौक के समीप रहते हैं. इसी क्रम में उनके चंदौती थाना अंतर्गत कंडी नवादा वाले आवास में कोई इन दिनों नहीं रह रहा था. इस बीच बीती रात्रि को मौका देख अपराधियों ने धावा बोला और दीवार को काटकर 4 क्विंटल वजनी तिजोरी ही लेकर भाग निकले. 4 क्विंटल की तिजोरी को ले जाने में अपराधी थककर चूर हो गए.



लाखों के जेवरात लुटने से बचे : जानकारी के अनुसार तिजोरी में लाखों के आभूषण थे. तिजोरी काफी पुराना था और वजनी भी थी. अपराधियों को टोह लगी थी कि पन्नू प्रसाद के इस घर में काफी सोने चांदी के जेवरात रखे हैं, जो कि तिजोरी में रखे गए हैं. इसके बाद अपराधियों द्वारा सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि तिजोरी ले जाने और उसे तोड़ने में अपराधी असफल रहे.

डेल्हा थाना क्षेत्र में है ज्वेलर्स की दुकान: इस संबंध में पन्नू प्रसाद की पत्नी सुशीला देवी ने बताया कि वह लोग चौक पर रहते हैं. डेल्हा थाना क्षेत्र में उनकी ज्वेलरी दुकान संचालित है. यहां तिजोरी में ग्राहकों के जेवर आदि रखे थे. इस बीच बीती रात को अपराधी पहुंचे और दीवार काटकर तिजोरी को ही ले भागे. हालांकि किसी ने तिजोरी ले जाते देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद अपराधी खेत में ही तिजोरी छोड़कर भाग निकले. सुशीला देवी ने बताया कि इसमें लाखों रुपए के सोने चांदी के ग्राहकों के जेवरात थे, अगर चोरी हो जाते तो हमें काफी नुकसान होता.

चंदौती थाना की पुलिस छानबीन में जुटी: चंंदौती थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. तिजोरी को सुरक्षित पाया गया है. वहीं, इस मामले में केस दर्ज कर चंदौती पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details