गया : बिहार के गया में 17 वर्षीय किशोर का शव होटल से बरामद किया गया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक की पहचान 17 वर्षीय नितेश कुमार के रूप में हुई है, जो कि इमामगंज थाना अंतर्गत वशी गांव का रहने वाला था. वह पिछले दिनों गया आया था और इसके बीच बुधवार की रात को उसका शव स्टेशन रोड स्थित एक होटल से बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें - Gaya News : गुस्से में मायके जा रही पत्नी को मनाने आया पति, जिद पर अड़ी रही तो चलती ट्रेन से कूद गया
गया में होटल से किशोर का शव बरामद :जानकारी के अनुसार, एक युवक का शव कोतवाली थाना अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित लाल गेस्ट हाउस में होने की जानकारी पुलिस को मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बीच परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई. पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि यह घटना सुसाइड की प्रतीत हो रही है.