बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Crime : गया में होटल से इंटर के छात्र का शव बरामद, पुलिस छानबीन में जुटी - गया में छात्र की हत्या

गया के होटल में एक छात्र का शव बरामद हुआ है. मृतक के पिता का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गयी है. वहीं पुलिस को प्रथम दृष्टया ये मामला आत्महत्या का लग रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Gaya
Gaya

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2023, 11:05 PM IST

गया : बिहार के गया में 17 वर्षीय किशोर का शव होटल से बरामद किया गया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक की पहचान 17 वर्षीय नितेश कुमार के रूप में हुई है, जो कि इमामगंज थाना अंतर्गत वशी गांव का रहने वाला था. वह पिछले दिनों गया आया था और इसके बीच बुधवार की रात को उसका शव स्टेशन रोड स्थित एक होटल से बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें - Gaya News : गुस्से में मायके जा रही पत्नी को मनाने आया पति, जिद पर अड़ी रही तो चलती ट्रेन से कूद गया

गया में होटल से किशोर का शव बरामद :जानकारी के अनुसार, एक युवक का शव कोतवाली थाना अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित लाल गेस्ट हाउस में होने की जानकारी पुलिस को मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बीच परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई. पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि यह घटना सुसाइड की प्रतीत हो रही है.

''मेरा बेटा पहले गया शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत नूतन नगर मोहल्ले में रहकर पढ़ाई कर रहा था. इस बीच किसी से विवाद हुआ तो वह अपने गांव इमामगंज थाना के बंसी गांव चला आया. इस बीच 18 सितंबर को वह गया जाने की बात कहकर निकला था. इस बीच 20 तारीख को उसका शव होटल से बरामद किया गया है.''- अनिल सिंह, मृतक का पिता

पिता ने जताई हत्या की आशंका :मृतक के पिता अनिल सिंह ने बताया कि मेरा बेटा नितेश गया कॉलेज में इंटर का छात्र था. आशंका है कि नितेश की हत्या की गई है. इस मामले की गंभीरता से पुलिस द्वारा छानबीन की जाए. वहीं, घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाए.

''स्टेशन रोड स्थित लाल गेस्ट हाउस से एक शव बरामद किया गया है. शव चौकी पर पड़ा मिला. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.''-बबन बैठा, थानाध्यक्ष, कोतवाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details