बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News: गर्भवती महिला और उसकी 10 वर्षीय बेटी की संदिग्ध मौत, परिजनों को हत्या की आशंका

बिहार के गया में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत हो गई. इसके साथ ही महिला के 10 वर्षीय बेटी की भी मौत हो गई है. इस घटना के बाद से पुलिस हैरान है. परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

गया में मां बेटी की मौत
गया में मां बेटी की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2023, 10:55 PM IST

गयाःबिहार के गया में गर्भवती मां बेटी की मौत (Mother and daughter died in Gaya ) का मामला सामने आया है. एक गर्भवती महिला और उसकी 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है. गर्भवती मां और 10 वर्षीय पुत्री की मौत के बाद इलाके के लोग सन्न रह गए. घटना की जानकारी के बाद मायके से पहुंचे परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. इधर, ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंःGopalganj News: छोटे ने बड़े भाई को कुदाल से काट डाला, 7 दिन पहले पिता की भी कर चुका है हत्या

गया में मां बेटी की मौतःघटना जिले के गुरुआ थाना अंतर्गत गुलनी गांव की है. बताया जाता है कि 3 महीने की गर्भवती महिला सुनीता देवी (28) और लाजो कुमारी(10) शव सोमवार को पंखे से झूलता मिला. हालांकि इस मौत को संदिग्ध बताया जा रहा है. मृतका के पति ने इस घटना की जानकारी उसके मायके वालों को खुद ही फोन करके दी, जिसके बाद परिवार के लोग पहुंचे और फिर हत्या का आरोप लगाया है.

पति से चल रहा था अनबनः जानकारी के अनुसार गुरुआ थाना के गुलनी गांव के धर्मेंद्र कुमार चौधरी का अपनी पत्नी सुनीता देवी से विवाद चल रहा था. घर में आए दिन कलह हो रही थी. घर में तीन बेटियां थी. इसके बीच विवाद पिछले एक सप्ताह से कुछ ज्यादा ही बढा हुआ था, इसके बीच पत्नी अनीता देवी पूर्व में थाने भी गई थी. थाने की पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कर दिया था. घटना के वक्त पति घर पर नहीं होने की बात कही.

"घटना के समय घर पर नहीं थे. घर पर लौटे तो दरवाजा बंद दिखा. किसी तरह से दरवाजा खोला गया तो मेरी पत्नी और बेटी की लाश पंखे से झूल रहे थी."-धर्मेद्र चौधरी, मृतका का पति

2013 में की थी शादीःपरिजन बताते हैं कि वर्ष 2013 में सुनीता की शादी गुलनी गांव में धर्मेंद्र चौधरी के साथ की थी. शादी के बाद से ही वह अपनी पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. इसे लेकर 1 जनवरी 2023 को थाने में गए थे. पिछले महीने भी थाने में आवेदन दिया गया. किंतु वहां सुलह कर दिया गया. सुलह के बाद भी प्रताड़ित किया जाता रहा. धर्मेंद्र ने थाने में ही हमलोगों से कहा था, कि वह (पत्नी) हमें पसंद नहीं है, उसे मार देंगे.

"2013 में शादी हुई थी, तभी से विवाद चल रहा था. दोनों के विवाद को लेकर थाने में शिकायत भी की थी. पति ने कहा कि था मेरी बेटी उसे पसंद नहीं है, उसे मार देंगे. दोनों की हत्या की गई है."-मृतका के परिजन

"पुलिस ने मां-बेटी के शव को बरामद किया है. उनकी मौत संदिग्ध है. मामले की छानबीन की जा रही है. मायके वाले और ससुराल के लोगों का अलग-अलग बयान है. इस मामले में आगे कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है."-अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, गुरुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details