गया : बिहार के गया में लड़की की संदिग्ध मौत का मामला समाने आया है. नाबालिग लड़की अरबी तालीम सीख रही थी. मामला गया स्थित मदरसा जामियातुल सादेकात के गर्ल्स हॉस्टल का है. इसे लेकर शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने मदरसे का घेराव किया. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार इसके बाद पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. हालांकि पुलिस का कहना है, कि अभी तक इस संबंध में किसी प्रकार की लिखित शिकायत उन्हें प्राप्त नहीं हुई है.
Gaya Crime : गया में लड़की की मदरसे के हॉस्टल में संदिग्ध मौत, लोगों ने घेराव कर किया हंगामा - गया में लड़की की संदिग्ध मौत
मदरसे के गर्ल्स हॉस्टल में लड़की की संदिग्ध मौत के बाद स्थानीय लोगों ने मदरसे को घेर लिया. पुलिस को भी किसी ने सूचना दे दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की लेकिन कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई. इसे लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पढ़ें पूरी खबर-
ये भी पढ़ें- Gaya Crime: सासाराम के रहने वाले डेंटिस्ट की गया में संदिग्ध मौत, कमरे में जमीन पर पड़ा मिला शव
कमरे से मिला था 15 वर्षीय छात्रा का शव : ग्रामीण सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बीती रात को हॉस्टल के कमरे से लड़की का शव मिला था. लड़की दिल्ली में रहती थी. यह मूल रूप से कोठी थाना क्षेत्र की है और इसके पिता का दिल्ली में रोजगार करते हैं. वह पिछले 6 महीने से गया के कोठी के बिकोपुर गांव स्थित मदरसा जामियातुल में रहकर अरबी भाषा सीख रही थी. ईद-उल-अजहा में लड़की दिल्ली गई थी और फिर उसके पिता ने गया स्थित मदरसा के गर्ल्स हाॅस्टल में छोड़ा था.
शुक्रवार को लोगों ने हॉस्टल घेरा: मृत लड़की स्थाई रूप से कोठी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. वहीं, उसकी संदिग्ध मौत को लेकर कई तरह के कयास ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे हैं. शिक्षक, प्रेम प्रसंग, पढ़ाई का स्ट्रेस के पहलूओं के बीच हत्या या आत्महत्या की बात कही जा रही है. इस बीच शुक्रवार को लोगों ने हॉस्टल का घेराव कर मृतका के परिजन को न्याय दिलाने की मांग की.
संदिग्ध मौत के बाद लड़की को कब्रिस्तान में दफनाया : 15 वर्षीय लड़की की मदरसे के हॉस्टल में संदिग्ध मौत के बाद उसके शव को बिना पुलिस को सूचना दिए रात में ही कोठी कब्रिस्तान में खाक- ए- सुपुर्द कर दिया. किंतु धीरे-धीरे यह बात गांव के चौक-चौराहे पर चर्चा का विषय बन गई है. लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर लड़की की मौत हुई. कोई इसे हत्या का मामला बता रहा तो कोई पढ़ाई के दबाव में आत्महत्या की बात कह रहा है. फिलहाल इस संदिग्ध मौत के बाद ग्रामीण आक्रोश में भी हैं.
घेराव कर रहे लोगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर हटाया: वहीं, मदरसे का घेराव कर रहे लोगों को कोठी थाना की पुलिस ने समझा-बुझाकर हटाया. कोठी थाना के थानाध्यक्ष राजकुमार का कहना है, कि इस प्रकार की घटना का कोई आवेदन नहीं दिया गया है. यदि इस तरह की कोई शिकायत मिलती है तो पुलिस मामले की जांच करेगी.