गया : बिहार के गया में 10 लाख रुपए मूल्य का अफीम बरामद किया गया है. मौके से एक तस्कर को गिरफ्तारी किया गया है. एसएसबी और बाराचट्टी थाना की पुलिस की संयुक्त छापेमारी में यह सफलता मिली. 32 वीं वाहिनी एसएसबी ए के समवाय प्रभारी आयुष मिश्रा और बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित को गुप्त सूचना मिली थी, कि अफीम की बड़ी खेप की तस्करी हो रही है.
ये भी पढ़ें - Gaya News : गया में अफीम की तस्करी करते सास और दामाद गिरफ्तार, 20 लाख की अफीम बरामद
गया में अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार :सूचना मिलने के बाद 32 वीं वाहिनी एसएसबी ए समवाय और बाराचट्टी थाना की पुलिस को मिलाकर विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद चिन्हित इलाकों में घेराबंदी की गई. बाराचट्टी थाना क्षेत्र में भगदर मोड़ के समीप हुई छापेमारी में एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके पास से 5 किलो 250 ग्राम अफीम की बरामद की गई है. गिरफ्तार तस्कर का नाम मिथुन कुमार है.
10 लाख का अफीम बरामद :बरामद अफीम की अनुमानित कीमत 10 लाख की बताई जा रही है. गौरतलब हो कि बाराचट्टी इलाके में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती होती रही है. यही वजह है कि अफीम और गांजा के तस्कर अब भी सक्रिय हैं. इतने बड़े पैमाने पर अफीम की बरामदगी जाहिर कर रही है कि अफीम के तस्कर इलाके में बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं और इसकी तस्करी बिहार के अलावा दूसरे प्रदेशों में भी यहां से की जा रही है.
''एसएसबी और बाराचट्टी पुलिस को सूचना मिली थी कि अफीम की तस्करी हो रही है. इसके बाद बाराचट्टी थाना के इलाके में छापेमारी शुरू की गई. इस क्रम में भगदर जीटी रोड के समीप से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 5.25 किलो अफीम बरामद किया गया है. पूछताछ के आधार पर कार्रवाई को बढ़ाया जा रहा है.''-राम लखन पंडित, थानाध्यक्ष, बाराचट्टी