बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में पेट्रोल पंप पर पहुंचे अपराधियों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - गया में पेट्रोल पंप पर फायरिंग

गया में एक बार फिर से अपराधियों ने बेखौफ चेहरा सामने आया है. दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर फायरिंग की. पुलिस में मामले की शिकायत की गयी है. पुलिस तफ्तीश में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 10:54 PM IST

गया : बिहार के गया में पेट्रोल पंप पर फायरिंग की गई. जानकारी के अनुसार, बीती रात आधा दर्जन राउंड गोलियां चलाई गईं. इस तरह की घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई को बढ़ाया जा रहा है. हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

गया के अतरी थाना क्षेत्र की घटना :यह घटना गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि अतरी थाना अंतर्गत तपोवन-वजीरगंज रोड में कजूर के पास स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर बीती रात बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे. इसके बाद फायरिंग की. अपराधियों के द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई. इसके बाद वे मौके से भाग निकलने में सफल रहे.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना :यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसमें देखा जा रहा है कि अपराधी रात में दो की संख्या में पहुंचे. पेट्रोल पंप के पास पहुंचकर घूम-घूमकर फायरिंग की. इस दौरान पेट्रोल पंप बंद था. इसके बावजूद अपराधी फायरिंग कर दहशत पैदा कर रहे थे. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व रात में पेट्रोल लेने कुछ युवक पहुंचे थे. पेट्रोल पंप बंद कर दिए जाने और रात होने के कारण उन्हें पेट्रोल पंप नहीं दिया गया तो वे बाइक से लौट गए, उसी रात फायरिंग की घटना की गई. इसके बाद फिर से बीती रात को इस तरह की घटना सामने आई है.

पेट्रोल पंप मालिक ने दर्ज कराई प्राथमिकी :इस मामले को लेकर पेट्रोल पंप के मालिक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें एक को नामजद और एक अज्ञात को आरोपित बनाया है. वहीं, केस दर्ज कर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

''इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले में छानबीन करते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.''- प्रकाश कुमार, एसडीपीओ, नीमचक बथानी

ये भी पढ़ें :-

Gaya crime: गया में अपराधियों ने मुफ्त में पकौड़ी मांगी, नहीं देने पर मिठाई कारोबारी पर फायरिंग.. विरोध में दुकानें बंद

गया में गोली मारकर युवक की हत्या, भीड़ ने कई वाहनों में लगाई आग

Gaya Crime : बर्थडे पार्टी के दौरान जबरन डांस करने लगे दबंग, विरोध करने पर की कई राउंड की फायरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details