गया: बिहार के गया जिले में बीती रात नक्सलियों द्वारा अगवा किए गए कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी झारखंड निवासी शाहबाज खान का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. घटना के 16 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अगवा मुंशी को मुक्त करने में काफी दूर नजर आ रही है. नक्सलियों ने 24 घंटे के अंदर 30 लाख रुपए की लेवी की डिमांड की है. लेवी की रकम देने पर ही कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी को छोड़ने अन्यथा जान मारने की धमकी दी है. इधर, इस तरह की घटना की जानकारी मिलने के बाद गया एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी हिमांशु समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
लुटुआ थाना क्षेत्र की है घटना: यह घटना लुटुआ थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार लुटुआ थाना अंतर्गत भूसिया जंगल में असुराइन जाने के मार्ग में बीती रात्रि को हथियार से लैस नक्सली आए थे. नक्सलियों के दस्ते ने तीन मुंशी को पकड़ा और उन्हें असुराइन जंगल की ओर लेकर चले गए. इस दौरान तीनों मुंशी के साथ मारपीट की गई. अगवा मुंशी में जनक सिंह, अर्जुन यादव और शाहबाज खान धनबाद निवासी शामिल थे. बाद में नक्सलियों ने जंगल में ले जाकर दो मुंशी अर्जुन यादव और जनक सिंह को छोड़ दिया, किंतु शाहबाज खान को साथ लेकर चले गए.
30 लाख की मांगी लेवी: इस संबंध में नक्सलियों के चंगुल से मुक्त हुए मुंशी जनक सिंह, अर्जुन यादव ने बताया कि यह घटना रविवार की रात 8 बजे के आसपास की है. हथियार से लैस कुछ नक्सली आए थे. उन्होंने हमें पकड़ा और हथियार सटाकर उड़ा देने की धमकी दी. इसके बाद मोबाइल छीन लिए. नक्सली उन्हें असुराइन जंगल की ओर ले गए. असुराइन पहाड़ के पास ले जाकर काफी मारपीट की और फिर तीन में से दो को मुक्त कर दिया. साथ ही कहा कि यदि 30 लाख रुपया की लेवी दोगे, तो ही शाहबाज खान को छोड़ेंगे. उसने हमे 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था.