बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में नक्सलियों द्वारा अगवा झारखंड निवासी की खोज जारी, सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन शुरू, 24 घंटे के अंदर मांगी है 30 लाख की लेवी - गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन शुरू

Naxalites In Gaya: गया में नक्सलियों द्वारा अगवा किए गए झारखंड निवासी का सुराग पाने के लिए सुरक्षा बलों को एक्टिव कर दिया गया है. उनके द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. नक्सलियों ने 24 घंटे के अंदर 30 लाख की लेवी मांगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 25, 2023, 6:51 PM IST

गया: बिहार के गया जिले में बीती रात नक्सलियों द्वारा अगवा किए गए कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी झारखंड निवासी शाहबाज खान का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. घटना के 16 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अगवा मुंशी को मुक्त करने में काफी दूर नजर आ रही है. नक्सलियों ने 24 घंटे के अंदर 30 लाख रुपए की लेवी की डिमांड की है. लेवी की रकम देने पर ही कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी को छोड़ने अन्यथा जान मारने की धमकी दी है. इधर, इस तरह की घटना की जानकारी मिलने के बाद गया एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी हिमांशु समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

लुटुआ थाना क्षेत्र की है घटना: यह घटना लुटुआ थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार लुटुआ थाना अंतर्गत भूसिया जंगल में असुराइन जाने के मार्ग में बीती रात्रि को हथियार से लैस नक्सली आए थे. नक्सलियों के दस्ते ने तीन मुंशी को पकड़ा और उन्हें असुराइन जंगल की ओर लेकर चले गए. इस दौरान तीनों मुंशी के साथ मारपीट की गई. अगवा मुंशी में जनक सिंह, अर्जुन यादव और शाहबाज खान धनबाद निवासी शामिल थे. बाद में नक्सलियों ने जंगल में ले जाकर दो मुंशी अर्जुन यादव और जनक सिंह को छोड़ दिया, किंतु शाहबाज खान को साथ लेकर चले गए.

30 लाख की मांगी लेवी: इस संबंध में नक्सलियों के चंगुल से मुक्त हुए मुंशी जनक सिंह, अर्जुन यादव ने बताया कि यह घटना रविवार की रात 8 बजे के आसपास की है. हथियार से लैस कुछ नक्सली आए थे. उन्होंने हमें पकड़ा और हथियार सटाकर उड़ा देने की धमकी दी. इसके बाद मोबाइल छीन लिए. नक्सली उन्हें असुराइन जंगल की ओर ले गए. असुराइन पहाड़ के पास ले जाकर काफी मारपीट की और फिर तीन में से दो को मुक्त कर दिया. साथ ही कहा कि यदि 30 लाख रुपया की लेवी दोगे, तो ही शाहबाज खान को छोड़ेंगे. उसने हमे 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था.

"हथियार से लैस नक्सली आए और हमसे मोबाइल छीन असुराइन जंगल की ओर ले गए. वहां ले जाकर हमे पीट और शाहबाज खान को अपने साथ रखकर हमे छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि यदि 30 लाख रुपया की लेवी दोगे, तो शाहबाज खान को छोड़ देंगे." - जनक सिंह, मुक्त मुंशी

पुल निर्माण में लगे थे: जानकारी के अनुसार पुल निर्माण कार्य में तीनों मुंशी लगे थे. इसी बीच बीती रात यह घटना हुई है. मुक्त दोनों मुंशी के अनुसार नक्सलियों ने विवेक यादव का दस्ता बताया है. कहा है, कि एक महीने पहले चिट्ठी भेजी थी, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद इस तरह की घटना की गई है. 24 घंटे में पैसा लेकर आए तो ठीक नहीं तो जान मारने की धमकी दी है. वहीं, प्रशासन को सूचना देने पर नुकसान पहुंचाने की भी बात हम दोनों के लिए कही है. इधर, इस घटना के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

इसे भी पढ़े- गया में नक्सलियों का उत्पात, JCB को फूंका, पर्चा लिखकर सड़क बनवाने वाले ठेकेदार और मुखिया को धमकाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details