गया: बिहार के गया में बालू माफिया बेखौफ हो गए हैं उन्होंने पुलिस की टीम पर हमला किया है. इस हमले में कई पुलिसकर्मी चोटिल भी हो गए हैं. एक बालू लदे ट्रैक्टर वाहन को पकड़ने के बाद बालू माफिया के द्वारा इस तरह का हमला किया गया और अचानक पुलिस की टीम पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी गई. अचानक हमला होने से पुलिस की टीम को पीछे हटना पड़ा. इस क्रम में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं. माफियाओं ने पुलिस वाहन के शीशे भी तोड़े हैं.
पढ़ें-गया में बालू माफियाओं ने युवक को मारी गोली, जबरन मांंगा जा रहा था चालान
गया में पुलिस टीम पर हमला: यह घटना गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार डेल्हा थाना की गश्ती वाहन पुलिस के द्वारा छोटकी नवादा गांधी चौक के पास एक बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया था. बालू माफिया द्वारा अवैध तरीके से बालू परिचालन का काम किया जा रहा था.
असामाजिक तत्वों को जुटाकर किया हमला: पुलिस द्वारा बालू लोड ट्रैक्टर पकड़ने के बाद माफिया एकजुट होने लगे और फिर असामाजिक तत्वों को एकजुट कर पुलिस की टीम पर ही हमला बोल दिया. अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी गई. इस तरह डेल्हा थाना की गश्ती पुलिस को पीछे हटना पड़ा. इस क्रम में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं.
मौके पर पहुंची कई थाने की पुलिस: वहीं इस तरह की घटना की जानकारी डेल्हा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के द्वारा वरीय अधिकारियों को दी गई. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर तुरंत गया शहर के कई थानों की पुलिस और अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया. शहर के सिविल लाइन, चंदौती, कोतवाली समेत अन्य थानों की पुलिस को मौके पर भेजा गया है और बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
हिरासत में लिए गए कुछ लोग: कई थानों की पुलिस के पहुंचने के बाद हमले में शामिल चिन्हित कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. वहीं बालू लदे वाहन को भी जब्त किया गया है. हरकत में आई पुलिस की टीम बालू माफियाओं को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार बालू माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा. इस संबंध में पुलिस के अधिकारी के अनुसार पुलिस की टीम पर हमला करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. इस तरह की घटना में संलिप्त तत्वों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. उनकी गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं.