बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में 43 एकड़ में लगी अफीम की खेती को किया गया नष्ट, अब तक 868 एकड़ पर हुई कार्रवाई - गया में अफीम की खेती

बिहार के गया में मंगलवार को 43 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. गया पुलिस के विशेष अभियान में अफीम की खेती के विनष्टिकरण का काम किया गया. विशेष ऑपरेशन चला कर 43 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट कर दिया गया है. गया जिले में पिछले एक माह के भीतर 868 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया जा चुका है. अब भी सैकड़ो एकड़ भू-भाग में अफीम की खेती लगी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2024, 11:00 PM IST

गया :जिले में 43 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए गया पुलिस का विशेष अभियान चला. जिले के बाराचट्टी, छकरबंधा, बांकेबाजार, भदवर, सोहेल थाना क्षेत्र में यह अभियान चला. इस दौरान इन थाना क्षेत्र के कदल, करानीतयर, चारीतनर, बनकट, विराज, टेढ़ी नदी आदि गांव के जंगली इलाकों में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया गया.

868 एकड़ में अफीम की फसल किया जा चुका नष्ट :पिछले ढाई-तीन दशक से हर साल की तरह इस साल भी नक्सलियों-माफियाओं के गठजोड़ से अफीम की बड़े पैमाने पर खेती लगाई गई है. हालांकि, गया पुलिस, उत्पाद विभाग, नारकोटिक्स, वन विभाग द्वारा इसे लेकर संयुक्त रणनीति बनाई गई है. अफीम की खेती नष्ट करने के लिए कार्रवाई चल रही है. इसी क्रम में गया पुलिस के विशेष ऑपरेशन में मंगलवार को 43 एकड़ में लगे अफीम की खेती को विभिन्न थाना क्षेत्र में नष्ट किया गया. अब तक कुल 868 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया गया है.

जेसीबी चलाकर खेती नष्ट :जेसीबी-ट्रैक्टर आदि चलाकर अफीम की खेती को नष्ट किया गया. सुदूरवर्ती इन जंगल वाले इलाकों में यह करवाई मंगलवार को दिनभर चली. गौरतलब हो, कि पिछले 5 दिसंबर से अफीम की खेती के खिलाफ गया जिले के कई थाना क्षेत्र में गया पुलिस का बड़ा अभियान चल रहा है. पिछले एक माह के भीतर बड़े भूभाग में लगे अफीम की खेती नष्ट किया जा चुका है, लेकिन अब भी कई थाना क्षेत्रों में अफीम की फसल लगी हुई है.

''इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि ''अफीम की खेती के खिलाफ मंगलवार को अभियान चलाया गया. इस दौरान 43 एकड़ भूमि में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. विभिन्न थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई चली. अब तक 868 एकड़ भूभाग में लगे अफीम की खेती को नष्ट किया जा चुका है. यह कार्रवाई जारी है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details