गया में हत्याकांड का खुलासा गया: बिहार के गया में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. अगस्त में पिंटू पासवान नाम के शख्स की हत्या की गई थी. पिंटू अपराधिक प्रवृत्ति का था. इसकी हत्या के पीछे कारण सामने आया है. पिंटू पासवान ने एक युवक का चांदी का लॉकेट छीन लिया था. जिसके बाद घटना का शिकार हुए युवक ने लॉकेट छीनने वाले पिंटू के बारे में जानकारी हासिल की और फिर उसकी हत्या कर दी.
पढ़ें-Gaya Crime News: अपनी शादी के अगले दिन ससुराल से घर लौटा था युवक, किसी ने रात में बुलाकर गला रेता
अगस्त महीने में हुई हत्या की वारदात: जानकारी के अनुसार बुनियादगंज थाना अंतर्गत कलाली रोड पोखर के पास अगस्त महीने में एक युवक का शव मिला था. हाथ पैर बांधकर अपराधियों ने उसकी हत्या की थी. इस घटना को लेकर केस दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में अपराधियों का सुराग मिला तो पुलिस की टीम नवादा जिले को पहुंची और वहां से वारसिलीगंज के रहने वाले सौरभ कुमार नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.
हाथ-पैर बांधकर धारदार हथियार से हत्या: इस संबंध में गया के प्रभारी एसएसपी हिमांशु ने बताया कि पिंटू पासवान की हत्या की गई थी. घटना का कारण यह था कि नवादा के वारसिलीगंज के रहने वाले सौरभ कुमार से उसका चांदी का चेन छीन लिया गया था. चेन की छिनतई करने वाले का पता सौरभ ने लगाया. इसके बाद उसने अपने दो और साथियों के साथ मिलकर पिंटू पासवान की पीट-पीटकर और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी. इस घटना में अब तक सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
"पिंटू पासवान हत्याकांड में एक अपराधी की गिरफ्तारी की गई है. नवादा जिले के वारसिलीगंज के रहने वाले सौरव कुमार को पकड़ा गया है. वहीं दो और अपराधी फरार चल रहे हैं. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इस तरह पिंटू पासवान हत्याकांड का खुलासा कर लिया गया है."-हिमांशु, प्रभारी एसएसपी, गया