रोहतास :बिहार के रोहतास में टॉप टेन की सूची में फरार चल रहे एक हार्डकोर अपराधी को पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है. जिले के अकोढ़ी गोला प्रखंड के बुधुआं महुअरी गांव के पास काव नदी में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी ट्रैक्टर एवं विभिन्न सामानों के लूटपाट मामले में आरोपित फरार सरोज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल था.
रोहतास का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार :एसपी विनीत कुमार ने बताया कि आपराधिक घटना 19 एवं 20 अक्टूबर 2022 की रात को हुई थी. इस मामले में पुलिस ने वादी के बयान पर अकोढ़ी गोला थाना में धारा 395 के तहत दर्ज किया था. इस घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. आखिरकार पुलिस ने उसे दबोच लिया.
''घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अकोढ़ी गोला थाना एवं एसटीएफ टीम कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित करते विशेष टीम का गठन किया गया था, जो छापेमारी कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी उत्तर प्रदेश के बनारस स्थित रुस्तमपुर के पास छुपा हुआ है. जहां घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.''-विनीत कुमार, एसपी, रोहतास
'आरोपी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की' :एसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इंद्रहियां गांव का रहने वाला है. उसने घटना में शामिल होने की अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसके पूर्व इसी मामले में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि 5 ने न्यायालय में आत्म समर्पण किया है.