गया:बिहार के गया में शराब पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला करने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बीते महीने पुलिस पर हमले की घटना हुई थी. पिछले 24 घंटे के भीतर पुलिस की टीम ने इस मामले में नौ लोगों की गिरफ्तारी की है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पूरा मामला जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें- Gaya Crime: बालू माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर हमला.. जेसीबी छुड़ाकर फरार, देखें VIDEO
2 जुलाई को हुआ था हमला:जानकारी के अनुसार बीते 2 जुलाई को एसडीपीओ नीमचक बथानी के निर्देश पर खिजरसराय थाना की पुलिस शराब निर्माण, बिक्री और खरीददारी के करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गई थी. इस क्रम में थाना की पुलिस शादीपुर गांव में पहुंची थी. पुलिस ने शराब के खिलाफ कार्रवाई शुरू ही की थी, कि इस बीच धंधे में जुटे लोग बौखला गए और पुलिस पर रोड़े बरसाने शुरू कर दिए. अचानक पत्थर चलाए जाने से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. मौके से पुलिस को बैक फुट पर आना पड़ा था. वहीं, इस मामले को लेकर खिजरसराय थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई थी.
24 घंटे के भीतर नौ आरोपित गिरफ्तार: पुलिस पर हमला मामले में 24 घंटे के भीतर नौ आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शराब के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने व अन्य आरोपों में उनकी गिरफ्तारी की गई है. एकमुश्त 9 लोगों की गिरफ्तारी होने से शराब के धंधे से जुड़े तत्वों में हडकंप मचा हुआ है. गिरफ्तार आरोपितों में नंदू चौधरी, विट्ठल मांझी, बबलू कुमार, दीपू कुमार, पवन कुमार, बृजनंदन चौधरी, जितेंद्र कुमार, रुपेश कुमार शामिल हैं. गिरफ्तारी के बाद इन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
"बीते 2 जुलाई को शराब की छापेमारी करने को पहुंची पुलिस की टीम पर खिजरसराय थाना क्षेत्र के शादीपुर में हमला हुआ था. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. मामले में 24 घंटे के भीतर नौ आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. सभी को जेल भेजा जा रहा है."- आशीष भारती, एसएसपी गया