गया :गया जिले के भदवर थाना अंतर्गत पननवां टांड़ के जंगल में तीन शक्तिशाली केन बम बरामद किया गया है. सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में यह सफलता मिली है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा इन केन बमों को जंगल में छुपा कर रखा गया था. इसे जूट और प्लास्टिक के बोरे में छुपा कर रखा गया था. बोरों को देखकर सुरक्षा बलों को शक हुआ, तो सुरक्षा बलों के द्वारा बम स्क्वायड टीम को बुलाया गया.
गया में मिले तीन शक्तिशाली केन बम :नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को संदिग्ध तौर पर रखे गए दो बोरों को देखकर शक हुआ तो इसकी सूचना बम स्क्वायड टीम को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों के बम स्क्वायड की टीम ने जांच की, तो उसमें विस्फोटक होने का पता चला. विस्फोटक होने का पता चलने के बाद बारीकी से निकाला गया तो तीन केन बम निकले. एक केन बम 12 किलोग्राम और दो केन बम सात-सात किलोग्राम का था. केन बम काफी शक्तिशाली थे.
जंगल में किया गया डिफ्यूज :शक्तिशाली केन बम की बरामदगी के बाद उसे डिफ्यूज कर दिया गया. डिफ्यूज करने के दौरान तेज धमाके हुए, जिसकी आवाज आसपास के गांव तक सुनी गई. केन बम बरामदगी के बाद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को और तेज कर दिया है.
''भदवर थाना अंतर्गत जंगल से तीन केन बम की बरामदगी की गई है. केन बम 12 किलो और सात-सात किलो के वजन में है. तीनों केन बम को डिफ्यूज कर दिया गया है. नक्सलियों के खिलाफ इस सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ- एसएसबी और भदवर थाने की पुलिस शामिल थी.''- अमित कुमार, एसडीपीओ, इमामगंज
CRPF-SSB और भदवर थाने की पुलिस ने चलाया अभियान :जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में सीआरपीएफ-एसएसबी और भदवर थाने की पुलिस शामिल थी. इनके द्वारा नियमित तरीके से नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी क्रम में पननवां टांड़ के जंगल में दो बोरे जो कि जूट और प्लास्टिक के थे, उसे संदिग्ध हालत में देखा गया. इन बोरे में विस्फोटक होने की आशंका हुई, तो बम स्क्वायड टीम को बुलाया गया और फिर तीन शक्तिशाली के केन बम बरामद किए गए.