बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पुलिसिया दलाल को चुन-चुनकर मारेंगे', गया में नक्सली पर्चा, 30 नवंबर को बंदी का ऐलान - Naxalite pasted leaflets in Gaya

बिहार के गया में रह-रहकर नक्सली अपनी पकड़ दिखाने की कोशिश करता है. कुछ ऐसा ही नजारा एक बार फिर से देखने को मिला है. डुमरिया प्रखंड क्षेत्र में दो स्थानों पर नक्सली पर्चा मिला है. हालांकि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2023, 8:48 PM IST

गया : बिहार के गया में नक्सली पर्चा मिला है. नक्सली पर्चा जिले के नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड क्षेत्र में दो स्थानों पर मिला है. हालांकि पुलिस ने एक स्थान पर पर्चा मिलने की पुष्टि की है. किंतु यह पर्चा नक्सली का है या असामाजिक तत्वों का, यह स्पष्ट नहीं किया है. भाकपा माओवादी रिजनल कमेटी के नाम से पर्चा छोड़ा गया है. वहीं, पर्चा मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.

गया में नक्सली पर्चा :गया के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत दो इलाकों में नक्सलियों के द्वारा पर्चा गिराए जाने की खबर है. पर्चे में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का नाम लिखा गया है. हालांकि, पुलिस ने मैगरा से चंदरिया के बीच में एक स्थान पर पर्चा मिलने की बात बताई है. वहीं, नक्सली पर्चा छोड़े जाने की खबर फैलते ही इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. नक्सली पर्चा में कई तरह की धमकी भरी बातें लिखी गई हैं.

'नक्सलियों को रिहा करो' :पर्चे में कई नक्सलियों को रिहा करने के बात लिखी गई है. नक्सली पर्चे में भाकपा माओवादी की ओर से लिखा गया है, कि विवेक कुमार, शीला दी को रिहा किया जाए. वहीं, मुखबिरी करने वाले बिचौलियों को मौत की सजा दी जाएगी. बंदी की तिथि को लेकर अब भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.

पर्चे में 30 नवंबर को बंदी की बात :डुमरिया इलाके में मिले कथित नक्सली पर्चे में बंदी की बात भी बताई गई है. नक्सली पर्चे में 30 नवंबर को बंदी होने की बात लिखी गई है. हालांकि, इस बंदी के संबंध में क्षेत्र को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया है. फिलहाल पुलिस इसे असामाजिक तत्वों की करतूत भी मानकर छानबीन कर रही है. वहीं, नक्सलियों के द्वारा इस तरह का पर्चा गिराने की संभावना की भी जांच हो रही है. फिलहाल सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है.

''मैगरा से चंदरिया के बीच में एक पर्चा मिला है. यह पर्चा नक्सलियों ने गिराया है या असामाजिक तत्वों ने, इसकी छानबीन की जा रही है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. पर्चा की जांच के बाद ही बंदी को लेकर कुछ कहा जा सकता है.''- विकास कुमार, एसडीपीओ, इमामगंज

ये भी पढ़ें :-

जमुई के सिमुलतला में दीवार पर चिपका मिला नक्सली पर्चा, जांच में जुटी पुलिस

बांका: निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में चिपका मिला नक्सली पर्चा, क्षेत्र में दहशत का माहौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details