गया : बिहार के गया में रिलायंस और एयरटेल के मोबाइल टावर को विस्फोट कर उड़ा देने के मामले में एक नक्सली की गिरफ्तारी की गई है. 15 साल बाद इस कुख्यात नक्सली भोला परहिया को पकड़ने में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है. मोबाइल टावर को विस्फोट से उड़ाने के मामले को लेकर गया के रोशन गंज थाना में प्राथमिकी दर्ज है.
ये भी पढ़ें - gaya crime news: पुलिस ने STF के सहयोग से नक्सली को किया गिरफ्तार, रंगदारी के लिए वाहन जलाने के आरोप
गया में नक्सली गिरफ्तार :जानकारी के अनुसार वर्ष 2008 में नक्सलियों के दस्ते के द्वारा रोशन गए थाना अंतर्गत बिशुनपुर में रिलायंस का टावर विस्फोट कर उड़ा दिया गया था. वहीं चौगाई में एयरटेल का टावर विस्फोट कर उड़ाया था. इस बड़ी घटना को नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते के द्वारा अंजाम दिया गया था. मामले को लेकर वर्ष 2008 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. तब से भोला परहिया फरार चल रहा था. अब 15 वर्षों के बाद उसे सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया है.
बांके बाजार थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी :भोला परहिया बांके बाजार थाना अंतर्गत डूंमरी गांव का रहने वाला है. इसके खिलाफ कई नक्सली कांड दर्ज बताए जाते हैं. भोला परहिया से सुरक्षाबलों की टीम पूछताछ कर रही है.
3 लोगों कर लिया था अपहरण :कुख्यात माओवादी भोला परहिया 3 लोगों के अपहरण के मामले में भी आरोपित रहा है. रोशन गंज थाना अंतर्गत परसावां खुर्द से वर्ष 2011 में 3 लोगों का अपहरण नक्सलियों के द्वारा कर लिया गया था. उमेश प्रसाद, नागमणि प्रसाद, मनोज प्रसाद का अपहरण नक्सलियों ने किया था. ग्रामीणों के अपहरण की घटना को लेकर रोशन गंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अपहरण करने वाले नक्सलियों के दस्ते में भोला परहिया भी शामिल था.
''कुख्यात नक्सली भोला परहिया की गिरफ्तारी की गई है. इस पर मोबाइल टावरों को उड़ाने और ग्रामीणों का अपहरण करने का मामला दर्ज हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सफलता मिली है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया