गया : बिहार के गया में पुलिस ने नेपाल के रहने वाले शख्स को सीतामढ़ी से गिरफ्तार किया है. वह एक युवक की हत्या कर फरार हो गया था और सीतामढ़ी में छुपकर रह रहा था. गया पुलिस को इनपुट मिली तो सीतामढ़ी में छापेमारी की गई और फिर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. मामला गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र का है.
घर से बुलाकर कर दी थी हत्या :बताया जाता है कि बीते 14 सितंबर को बेलागंज स्टेशन के रहने वाले रवि कुमार को अशोक कुमार नाम के युवक घर से बुला कर ले गया था. इसके बाद रवि कुमार घर को नहीं लौटा. इस बीच उसका शव 15 सितंबर को बेलागंज प्रखंड मुख्यालय के समीप से बरामद किया गया था. उसकी जघन्य तरीके से हत्या की गई थी. रवि कुमार की पत्नी निभा कुमारी ने मामले की प्राथमिकी बेलागंज थाने में दर्ज कराई थी, जिसमें कई को नामजद बनाया गया था.
केस कर आरोपितों की तलाश रही थी पुलिस :वहीं, केस दर्ज कर पुलिस आरोपितों को तलाश रही थी. इसी क्रम में गया पुलिस को सूचना मिली कि एक आरोपित अशोक कुमार घटना के दिन से ही फरार हो गया है. इस बीच उसके सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया बाजार में छुपे होने की सूचना मिली. सूचना प्राप्ति के बाद गया पुलिस की टीम सीतामढ़ी के लिए रवाना हुई और वहां घेराबंदी कर अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
नेपाल का रहने वाला है अशोक कुमार :रवि कुमार की हत्या की वारदात करने वाला अशोक कुमार मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है. वह नेपाल के सरलाही जिला अंतर्गत मलंगवा थाना क्षेत्र का निवासी है. वह गया में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था. इस बीच उसने 14 सितंबर को बेलागंज स्टेशन के रहने वाले रवि कुमार को घर से बुलाया था और फिर उसकी हत्या कर दी थी.