गया : बिहार के गया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. गया पुलिस की चली कार्रवाई में कई अर्धनिर्मित हथियार की बरामदगी की गई है. वहीं, बड़े पैमाने पर हथियार बनाने में उपयोग होने वाले उपकरणों की भी बरामदगी हुई है. इस मामले के तार औरंगाबाद से जुड़े हैं. बीते दिन औरंगाबाद में हथियार तस्करों की गिरफ्तारी की गई थी. इनके द्वारा हथियार बनाने का धंधा चलाया जा रहा था. इसके बाद औरंगाबाद पुलिस की कार्रवाई में गया में भी इसके तार जुड़े होने की बात सामने आई थी.
SSP के निर्देश पर हुआ भंडाफोड़ :निशानदेही के आधार पर गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर गया के टिकारी थाना इलाके में हुई छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया है. विशेष टीम में टिकारी एसडीपीओ गुलशन कुमार को शामिल किया गया था. पुलिस की विशेष टीम ने निशानदेही के आधार पर मलैया गांव में छापेमारी शुरू की. इस दौरान वहां से मिनी गन फैक्ट्री संचालित करने का खुलासा हुआ है.
काफी संख्या में अर्धनिर्मित हथियार और उपकरण बरामद :पुलिस की टीम ने मौके से कई अर्धनिर्मित हथियार की बरामदगी की है. वहीं, काफी संख्या में हथियार बनाने में उपयोग होने वाले उपकरणों की भी बरामदगी की है. बताया जा रहा है कि अर्धनिर्मित हथियार देसी एसएलआर आदि हैं, जिसकी बरामदगी हुई है. गया पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. वहीं, ये हथियार किसे सप्लाई किए जाते थे, इस संबंध में पुलिस पता कर रही है. पुलिस के अनुसार मिनी गन फैक्ट्री के संचालक को पहले ही औरंगाबाद में गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम संजय विश्वकर्मा है. वह टिकारी के मलैया गांव का रहने वाला है.
''गया जिले के टिकारी थाना अंतर्गत मलैया गांव में हुई छापेमारी में कई अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए गए हैं. वहीं हथियार बनाने में प्रयोग होने वाले उपकरणों की काफी संख्या में बासमदगी की गई है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया