बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Crime : STF की छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, तीन देसी कट्टा, दो रिवाल्वर और एक पिस्टल बरामद - ईटीवी भारत बिहार

एसटीएफ ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. गया में गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. हथियारों के साथ-साथ इसे बनाने वाले उपकरण को भी बरामद किया गया है. हालांकि इसका मास्टरमाइंड फरार हो गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 19, 2023, 4:28 PM IST

गया : बिहार के गया में एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी हुई है. छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया है. यहां बड़े पैमाने पर हथियारों का निर्माण कार्य किया जा रहा था. एसटीएफ की टीम ने मौके से तीन देसी कट्टा, दो रिवाल्वर, एक पिस्टल की बरामदगी की है.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime : कुख्यात अपराधी प्रेम यादव गिरफ्तार, घर पर चढ़कर महिला से मांगा था 5 लाख रंगदारी

गया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा :गया के बेलागंज थाना अंतर्गत शेखा बीघा गांव में एसटीएफ ने गया पुलिस की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की. इस दौरान बड़े पैमाने पर हथियार की बरामदगी की गई है. आधा दर्जन हथियार और कारतूस की बरामदगी की गई है. एसटीएफ की टीम ने हथियार निर्माण में उपयोग होने वाले कई तरह के उपकरणों की बरामदगी की है. इस मिनी गन फैक्ट्री से कहां-कहां हथियार सप्लाई हो रहे थे, एसटीएफ की टीम यह पता लगा रही है.

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी :बताया जाता है, कि एसटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिल रही थी, कि बेलागंज थाना क्षेत्र के इलाके में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. इस तरह के इनपुट के बाद एसटीएफ की टीम गया पहुंची. इसके बाद गया जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत शेखा बीघा गांव में जिला पुलिस की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की. शेखा बीघा गांव में संचालित किए जा रहे मिनी गन फैक्ट्री से हथियार का जखीरा बरामद किया. वहीं, कारतूस की भी बरामदगी की गई है.

शातिराना तरीके से भाग निकला संचालक :हालांकि एसटीएफ और जिला पुलिस की छापेमारी के बीच मिनी गन फैक्ट्री का संचालन शातिराना तरीके से मौके से भागने निकलने में सफल रहा है. मिनी गन फैक्ट्री के संचालक का नाम मोहम्मद मुदस्सीर बताया जाता है. इसकी तलाश अब एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम सरगर्मी से कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details