बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Crime : फोन करके शख्स को घर से बुलाया, बदमाशों ने मार दी तीन गोली - Gaya Crime

गया में गोलीबारी की घटना हुई है. बदमाशों ने घर से बुलाकर एक व्यक्ति को गोली मारी दी. गोली लगने के बाद घायल को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना करने के बाद अपराधी फरार हो गए.पढ़ें पूरी खबर...

गया में अपराधियों ने व्यक्ति को मारी गोली
गया में अपराधियों ने व्यक्ति को मारी गोली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2023, 10:45 PM IST

गया:बिहार के गयामें अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला चंदौती थाना क्षेत्र का है. जहां चार अपराधियों ने फोन कॉल कर 45 वर्षीय व्यक्ति को बुलाकर गोली मार दी गई. गोली लगने के बाद घायल को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना करने के बाद अपराधी फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: Bihar News: बोधगया BMP कैंप में प्रशिक्षु जवान की गोली मारकर हत्या.. 'साथी ने ली जान'

गया में अपराधियों ने व्यक्ति को मारी गोली: जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले के बारुन थाना अंतर्गत सिमरा गांव के रहने वाले युधिष्ठिर सिंह को गोली लगी है. उन्हों गया के लोको काॅलोनी के रहने वाले कुछ पहचान के लोगों ने बुलाया था. युधिष्ठिर सिंह को इलाज के नाम पर बुलाने के बाद उसके पहचान के साथियों ने ही सोने की चेन आदि लूटपाट करने के बाद तीन राउंड फायरिंग की. युधिष्ठिर सिंह को जान मारने की मंशा से गोलियां चलाई गई थी. जिसमें से दो गोली उसे लगी. एक गोली हाथ के समीप और दूसरी गोली मुंह के समीप छूते हुए निकल गई.


बाइपास बलना के समीप की घटना:चंदौती थाना अंतर्गत बाइपास बलना गांव के समीप इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद अपराधी फरार हो गए. वहीं, सूचना मिलने के बाद चंदौती थानाध्यक्ष रणविजय सिंह सदल बल मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल गोली लगने से घायल युधिष्ठिर सिंह का इलाज मेडिकल में चल रहा है. वहीं घटना की जानकारी के बाद सिमरा गांव से परिजन पहुंचे. जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति रसोईया के पेशे से जुड़ा हुआ है.

"घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश की जा रही है. औरंगाबाद जिले के रहने वाले व्यक्ति को फोन से बुलाया गया और फिर से गोली मारने की घटना की गई है. कुछ अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की कर ली जाएगी."- रणविजय सिंह, थानाध्यक्ष चंदौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details